DA Arrears: कर्मचारियों के लिए Good News , DA Arrear की डेट हुई कंफर्म, मिलेंगे 11,880 रुपये…
DA Arrears Good news for employees DA Arrears date




DA Arrears Good news for employees DA Arrears date
नया भारत डेस्क : कैबिनेट सेक्रेटरी मीटिंग में अटके हुए डीए एरियर को लेकर ऐलान हो सकता है. कर्मचारी और पेंशनर्स यूनियन के प्रतिनिधि मीटिंग में बकाए का पेमेंट करने की सिफारिश करेंगे. (DA Arrears Good news for employees DA Arrears date)
अभी तक नहीं बनी है सहमति
आपको बता दें सरकार की तरफ से अभी तक इस पेमेंट को लेकर सहमति नहीं बनी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस पैसे को देने के लिए सहमति बन सकती है. कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच की तीन किस्त का पैसा दिया जाना है. (DA Arrears Good news for employees DA Arrears date)
तीन किस्तों में मिलेगा पैसा
केंद्रीय कर्मचारियों के मिनिमम सैलरी 18000 रुपये है. अगर इसके बकाए के बारे में बताएं तो (4320+3240+4320 रुपये) 11,880 रुपये मिलेंगे. माना जा रहा है कि पहली किस्त जनवरी से जुलाई 2020 के लिए 4320 रुपये होंगे. जुलाई से दिसंबर 2020 के बीच में 3,240 रुपये और जनवरी से जुलाई 2021 के बीच में एरियर 4,320 रुपये होगा.(DA Arrears Good news for employees DA Arrears date)
हाल ही में बढ़ा है डीए
हाल ही में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया है. सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है, जिसके बाद से कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है. इसके अलावा जनवरी 2023 में कर्मचारियों के डीए में फिर से इजाफा कर दिया जाएगा. (DA Arrears Good news for employees DA Arrears date)
डेढ़ साल हो रही है मांग
डीए एरियर (Dearness allowance) की डिमांड को लेकर कर्मचारियों ने कोर्ट में भी अपील की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को यह कहकर विचार करने के लिए कहा था कि ये कर्मचारियों का हक है, इसे फ्रीज किया जा सकता है लेकिन रोका नहीं जा सकता. कर्मचारी पिछले डेढ़ साल से इसको लेकर मांग कर रहे हैं. (DA Arrears Good news for employees DA Arrears date)