motorola Phone : कम कीमत में फोल्डेबल फोन खरीदने का सपना होगा पूरा! डील जानकर आप भी दौड़ पड़ेंगे खरीदने...
motorola Phone: Your dream of buying a foldable phone at a low price will come true! After knowing the deal you too will rush to buy... motorola Phone : कम कीमत में फोल्डेबल फोन खरीदने का सपना होगा पूरा! डील जानकर आप भी दौड़ पड़ेंगे खरीदने...




Motorola Phone :
नया भारत डेस्क : Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 को अब भारत में बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है. मोटोरोला ने इन क्लैमशेल डिजाइन (clamshell design)वाले फोल्डेबल फोन्स की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की घोषणा की है. Motorola Razr 40 Ultra Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है तो वहीं Motorola Razr 40 is Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है. दोनों ही मॉडल्स में 6.9-इंच OLED LTPO इनर डिस्प्ले मिलता है. (Motorola Phone)
10,000 रुपये की कटौती
Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती (deduction of Rs 10,000)की गई है. ये नई कीमत 15 दिसंबर से लागू होगी. कीमत में कटौती के बाद Razr 40 Ultra को 89,999 रुपये की जगह 79,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये कीमत सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए है. वहीं, Motorola Razr 40 को 49,999 रुपये में डिस्काउंट के बाद खरीदा जा सकता है. ये कीमत फोन के सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए है. (Motorola Phone)
Ultra मॉडल
Ultra मॉडल इनफिनाइट ब्लैक और वाइवा मैजेंटा कलर ऑप्शन में आता है. वहीं, Motorola Razr 40 को ग्राहक सेज ग्रीन, समर लीलैक और वैनीला क्रीम कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. (Motorola Phone)
स्मार्टफोन्स पर लिमिटेड-पीरियड डिस्काउंट
मोटोरोला द्वारा 24 दिसंबर तक मोटो डेज सेल के तहत दोनों ही स्मार्टफोन्स पर लिमिटेड-पीरियड डिस्काउंट (Limited-period discount on smartphones) भी दिया जा रहा है. ग्राहक Razr 40 ultra पर 7,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और Razr 40 पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं. साथ ही ग्राहकों को यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं. (Motorola Phone)
Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 के स्पेसिफिकेशन्स
दोनों ही मोटोरोला फोन्स एंड्रॉयड 13 बेस्ड MyUX पर चलते हैं. Razr 40 Ultra में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच फुल-HD+ फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6-इंच (1,056×1,066 पिक्सल) pOLED आउटर डिस्प्ले मिलता है. वहीं, Motorola Razr 40 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच फुल-HD+ pOLED मेन डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5-इंच OLED आउटर डिस्प्ले मिलता है. (Motorola Phone)
अल्ट्रा मॉडल Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर और Motorola Razr 40 Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है. अल्ट्रा मॉडल में फोटोग्राफी के लिए 12MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है. वहीं, Razr 40 में 64MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए दोनों ही फोन्स के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है. (Motorola Phone)