Reliance Jio: रिलायंस जियो ने लॉन्च किया 15 हजार का जबरदस्त लैपटॉप ! JioBook Laptop में काम करेगा 4G सिम...जानिए इसकी खासियत...
Reliance Jio: Reliance Jio has launched a tremendous laptop of 15 thousand! 4G SIM will work in JioBook Laptop...Know its specialty... Reliance Jio: Reliance Jio ने लॉन्च किया 15 हजार का जबरदस्त लैपटॉप ! JioBook Laptop में काम करेगा 4G सिम...जानिए इसकी खासियत...




Reliance Jio :
नया भारत डेस्क : अब एक नई रिपोर्ट ने 4G सक्षम JioBook नोटबुक के संभावित कीमत के साथ-साथ इसकी लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय कंपनी भारत में Jio के लैपटॉप को 15,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च की है. JioBook 4G कंपनी का अफोर्डेबल लैपटॉप है. Reliance Jio का ये अफोर्डेबल लैपटॉप 4G नेटवर्क से भी कनेक्ट हो सकता है.
इस वजह से इसको JioBook 4G कहा जा सकता है. Reliance Jio ने JioBook 4G को सस्ते लैपटॉप के तौर पर पेश किया है. कंपनी इसको कम जरूरत वाले कस्टमर्स के लिए पेश की है. इसको 20 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया गया है. अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इंतजार करना होगा.हालांकि, ये अब आउट-ऑफ-स्टॉक हो गया है.लेकिन, क्या सच में ये प्रोडक्ट इतने कमाल का है या कंपनी ने केवल हाइप क्रिएट किया है. चलिए जाने Reliance JioBook के बारे में खास बातें... (Reliance Jio)
4G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आता है लैपटॉप :
कंपनी इस सस्ते लैपटॉप का नाम JioBook 4G रखी है. इस लैपटॉप को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में सबसे पहले दिखाया गया था. Reliance Jio का ये अफोर्डेबल लैपटॉप 4G नेटवर्क से भी कनेक्ट हो सकता है. इस वजह से इसको JioBook 4G कहा जा सकता है.
इस लैपटॉप पर एक साल की वारंटी दी जा रही है. JioBook 4G लैपटॉप JioOS पर काम करता है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 15,818 रुपये हो जाती है. इसमें 11.6-इंच की HD स्क्रीन दी गई है. कई ऑनलाइन रिव्यू में इसे अच्छा नहीं बताया गया है.
हालांकि, इसका रिव्यू जब तक हम खुद नहीं करेंगे तब तक इसकी परफॉर्मेंस और क्वालिटी पर कुछ कह नहीं सकते हैं. लेकिन, प्राइस प्वाइंट के हिसाब से लैपटॉप काफी ज्यादा अहम है. अगर आपका यूज कम है तो आप इसके साथ जा सकते हैं. (Reliance Jio)
क्रोमबुक भी है ऑप्शन :
हालांकि, अगर आपके पास 20 हजार रुपये तक का बजट है तो आपको मार्केट में क्रोमबुक के कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे. आप थोड़ा बजट बढ़ाकर HP या दूसरी कंपनी के क्रोमबुक के साथ जा सकते हैं. जियो के इस लैपटॉप में आपको बेसिस फंक्शन्स मिल जाएंगे.इसमें आप Microsoft ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है. यानी आप Microsoft के ऐप्स जैसे Microsoft Word, Excel और दूसरे फीचर्स को यूज कर सकते हैं. (Reliance Jio)