Maruti Grand Vitara 2022: मारुति की नई मिड-साइज एसयूवी का नाम होगा ग्रैंड विटारा, जल्द बुकिंग करे सिर्फ इतने रुपये में...

Maruti Grand Vitara 2022: Maruti's new mid-size SUV will be named Grand Vitara, book soon for just Rs... Maruti Grand Vitara 2022: मारुति की नई मिड-साइज एसयूवी का नाम होगा ग्रैंड विटारा, जल्द बुकिंग करे सिर्फ इतने रुपये में...

Maruti Grand Vitara 2022: मारुति की नई मिड-साइज एसयूवी का नाम होगा ग्रैंड विटारा, जल्द बुकिंग करे सिर्फ इतने रुपये में...
Maruti Grand Vitara 2022: मारुति की नई मिड-साइज एसयूवी का नाम होगा ग्रैंड विटारा, जल्द बुकिंग करे सिर्फ इतने रुपये में...

Maruti Grand Vitara 2022:

 

Maruti Suzuki ने सोमवार को पुष्टि की है कि Hyundai Creta और Kia Seltos (किआ सेल्टोस) को टक्कर देने वाली उसकी आने वाली मिड-साइज एसयूवी का नाम Grand Vitara (ग्रैंड विटारा) होगा। Maruti Suzuki Grand Vitara (मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा) के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। मारुति अपनी इस बहुप्रतीक्षित एसयूवी को 20 जुलाई को पेश करने वाली है। यह मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में मारुति की काफी बहुप्रतीक्षित एंट्री है। (Maruti Grand Vitara)  

बुकिंग डिटेल्स

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपये की राशि का भुगतान कर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। यह मॉडल मारुति के नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। जो लोग अपनी यूनिट बुक करना चाहते हैं वे नेक्सा डीलरशिप पर जा सकते हैं या आधिकारिक नेक्सा ऑनलाइन चैनल के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं। (Maruti Grand Vitara)

नाम का चुनाव दिलचस्प

प्रॉडक्शन मॉडल के नाम का चुनाव दिलचस्प है क्योंकि मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपडेटेड ब्रेजा के नाम से Vitara (विटारा) को हटा दिया था। अब तक कयास लगाए जा रहे थे कि नई मिड-साइज एसयूवी का नाम विटारा होगा। लेकिन कंपनी ने साफ कर दिया है कि यह Grand Vitara होगी। (Maruti Grand Vitara)

टोयोटा के साथ मिलकर बनाई एसयूवी

मारुति Grand Vitara पर बड़ा दांव लगा रही है जिसे कर्नाटक में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्लांट में बनाया जाएगा। Suzuki और Toyota दोनों ने मिलकर नई मिड-साइज SUV विकसित की है जिसे भारत में दोनों ब्रांड के तहत दो अलग-अलग मॉडल के रूप में बेचा जाएगा। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 1 जुलाई को Urban Cruiser Hyryder (अर्बन क्रूजर हायराइडर) को पेश किया और यह अपने सेगमेंट में पहला मजबूत हाइब्रिड वाहन होगा। मारुति भी आगामी ग्रैंड विटारा को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस कर रही है जो इसे प्रतिद्वंद्वियों के बीच एक अनोखी कार बना देगी। (Maruti Grand Vitara)

क्यों ला रही है ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी के पास हाल ही में अपडेट की गई नई 2022 ब्रेजा और एस-क्रॉस सिर्फ दो एसयूवी हैं, जो आकर्षक मिड-साइज एसयूवी स्पेस में कोई जगह नहीं बना पा रही हैं। लेकिन सभी शेप और साइज के एसयूवी के लिए लगातार बढ़ती पसंद के साथ, मारुति अब एसयूवी सेगमेंट में एक प्रभावी दखल देना चाहती है जहां इसकी कोई मौजूदगी नहीं है। (Maruti Grand Vitara)