HDFC बैंक ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट! इसके बाद बैंक की नहीं होगी कोई जिम्मेदारी...

HDFC Bank issues alert for customers! After this the bank will not have any responsibility... HDFC बैंक ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट! इसके बाद बैंक की नहीं होगी कोई जिम्मेदारी...

HDFC बैंक ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट! इसके बाद बैंक की नहीं होगी कोई जिम्मेदारी...
HDFC बैंक ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट! इसके बाद बैंक की नहीं होगी कोई जिम्मेदारी...

HDFC Bank Latest Update :

 

नया भारत डेस्क : आप घर बैठे कहीं भी ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं। इसने बैंकिंग लोगों की सोच से भी ज्‍यादा आसान बना दिया है। लेकिन, यह अपने साथ बहुत से खतरे भी लेकर आई है। स्कैमर्स और साइबर ठग आए दिन नए नए तरीके अपनाकर बैंक ग्राहकों के खातें से पैसे निकाल लेते हैं। हाल ही में HDFC बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए अपडेट जारी किया है। (HDFC Bank Latest Update)

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, एचडीएफसी बैंक (hdfc bank alert) ने भी अपने ग्राहकों को साइबर फ्रॉड से बचने के कुछ तरीके बचाए हैं। एचडीएफसी बैंक का कहना है कि ग्राहक को अपनी डिवाइस के ब्‍लूटूथ का इस्‍तेमाल भी संभलकर करना चाहिए। ब्‍लूटूथ को लेकर की गई लापरवाही भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार आपको बना सकती है। (HDFC Bank Latest Update)

ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी बन सकता है मुसीबत- 

ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी आपके लिए मुसीबत भी खड़ी कर सकती है। ब्लूटूथ के जरिए हमारी सेफ्टी और फोन की सिक्योरिटी दोनों में सेंध लग जाती है। हम ब्‍लूटूथ का इस्‍तेमाल अपने फोन को ईयरफोन, लैटटॉप और कुछ अन्‍य गैजेट्स से कनेक्‍ट करने के लिए करते हैं। एचडीएफसी बैंक का कहना है कि इस्‍तेमाल के तुरंत बाद ब्‍लूटूथ को बंद कर देना चाहिए। (HDFC Bank Latest Update)


जिस फोन में ब्लूटूथ ऑन होता है, उन्‍हें हैक करना हैकर्स के लिए आसान हो जाता है। हैकर्स ब्लूटूथ प्रोटोकॉल में कमजोरियों का फायदा उठाते हैं। हैकर्स इन्हीं खामियों का फायदा उठाकर आपके फोन की सिक्योरिटी में सेंध लगाकर फोन को अपने कब्‍जे में लेकर सेंसिटिव डेटा हासिल कर लेते हैं। इसलिए यूज के बाद ब्‍लूटूथ को ऑफ करने की सलाह एचडीएफसी बैंक ने दी है। (HDFC Bank Latest Update)

 
HDFC Bank का कहना है कि यूजर को अपने बैंकिंग ऐप्‍स को फोर्स क्‍लोज नहीं करना चाहिए, बल्कि पहले ऐप से लॉग आउट करना चाहिए। ऐप को फोर्स क्‍लोज करने से हम ऐप से लॉन्‍ग आउट नहीं होते और डेटा अवेलेबल रहता है। इसलिए लॉग आउट करके ही ऐप को बंद करना चाहिए। (HDFC Bank Latest Update)


HDFC Bank ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे कई ऐप्‍स के लिए एक ही पासवर्ड नहीं रखे। बैंकिंग ऐप्‍स के लिए हर हाल में अलग पासवर्ड होना चाहिए। इससे आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगने का खतरा कम हो जाएगा।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ग्राहकों को पब्लिक वाई-फाई से अपना फोन कनेक्‍ट न करने की भी सलाह दी है। अगर आपको किसी कारणवश एयरपोर्ट या कैफे जैसे सार्वजनिक स्‍थान का वाई-फाई इस्‍तेमाल करना भी पड़े तो भूलकर भी बैंकिंग ऐप्‍स अपने फोन या लैपटॉप पर न खोलें। (HDFC Bank Latest Update)