EPFO UPDATE : PF कर्मचारियों की लगी लॉटरी! इस तारीख को अकाउंट में आएगी ब्याज की राशि, यहाँ से फटाफट यूं चेक करें पैसा...

EPFO UPDATE: Lottery for PF employees! Interest amount will come to the account on this date, check the money quickly from here... EPFO UPDATE : PF कर्मचारियों की लगी लॉटरी! इस तारीख को अकाउंट में आएगी ब्याज की राशि, यहाँ से फटाफट यूं चेक करें पैसा...

EPFO UPDATE : PF कर्मचारियों की लगी लॉटरी! इस तारीख को अकाउंट में आएगी ब्याज की राशि, यहाँ से फटाफट यूं चेक करें पैसा...
EPFO UPDATE : PF कर्मचारियों की लगी लॉटरी! इस तारीख को अकाउंट में आएगी ब्याज की राशि, यहाँ से फटाफट यूं चेक करें पैसा...

EPFO UPDATE :

 

नया भारत डेस्क : अगर आपके घर-परिवार में नौकरी करते हुए किसी का पीएफ कट रहा है तो फिर अब लोगों की किस्मत चमकने जा रही है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। सरकार ने इस वित्तीय साल 8.15 फीसदी ब्याज देने का ऐलान कर रखा है, जिससे कर्मचारियों के अकाउंट में मोटी रकम मिलनी संभव मानी जा रही है। (EPFO UPDATE)

अब सभी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने जा रही है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर तो ब्याज की राशि भेजने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में बड़ा दावा किया जा रहा है। अकाउंट में कितनी रकम आएगी यह जानने के लिए आपको पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ने की जरूरत होगी। यह हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। (EPFO UPDATE)

पीएफ अकाउंट में आएगी इतनी रकम 

पीएफ कर्मचारियों के मन में यह सवाल जरूरी कूद रहा होगा कि अकाउंट में कितनी राशि आएगी, जिसका कैलकुलेशन समझने की जरूरत होगी। 8.15 फीसदी के हिसाब से आपके खाते में कितना पैसा आएगा यह समझने आपके लिए बहुत ही जरूरी होगा। पीएफ कर्मचारियों के खाते में 5 लाख रुपये जमा हैं तो फिर 8.15 फीसदी के हिसाब से करीब 42,000 रुपये मिलने संभव माने जा रहे हैं। (EPFO UPDATE)

इसके अलावा पीएफ खाते में 7 लाख रुपये जमा हैं तो फिर 58,000 रुपये ट्रांसफर होंगे। इतना ही नहीं ईपीएफ अकाउंट में 10 लाख रुपये जमा हैं तो फिर 82,000 हजार रुपये का ब्याज मिल जाएगा। आपके खाते में कितना पैसा आया तो यह जानने के लिए आपको हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ने की जरूरत होगी, जिस आर्टिकल को आराम से पढ़ना होगा। (EPFO UPDATE)

फटाफट यूं चेक करें पैसा

आपके पीएफ अकाउंट में कितना पैसा आया, यह जानने के लिए आपको उमंग ऐप से डाउनलोड करने की जरूरत करनी होगी। यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ब्याज का पैसा चेक करना होगा। इससे आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। सरकार ने ब्याज का पैसा डालने का ऐलान आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है। (EPFO UPDATE)