Jio Cinema : Netflix, Amazon Prime जैसे प्लेटफार्म की होगी छुट्टी! अब Jio सिनेमा भी करेगा ओरिजनल कंटेंट स्ट्रीम, जाने सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा या नहीं...
Jio Cinema: Platforms like Netflix, Amazon Prime will be closed! Now Jio Cinema will also stream original content, don't know if you will have to subscribe or not... Jio Cinema : Netflix, Amazon Prime जैसे प्लेटफार्म की होगी छुट्टी! अब Jio सिनेमा भी करेगा ओरिजनल कंटेंट स्ट्रीम, जाने सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा या नहीं...




Jio Cinema :
नया भारत डेस्क : भारत में भी ओटीटी का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो चुका है. यही वजह है कि यहां भी ओटीटी प्लेटफॉर्म की भरमार है. अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा फेमस हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज का OTT प्लेटफार्म जियो सिनेमा IPL के बाद ओरिजिनल कंटेंट स्ट्रीम करेगा, जिसके लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। (Jio Cinema)
जल्द ही जियो सिनेमा में हिंदी, मराठी, बंगाली और भोजपुरी सहित कई भाषाओं में मूवीज और ओरिजिनल वेब सीरीज रिलीज करेगा। जियो सिनेमा IPL 2023 का ऑफिशियल डिजिटल लाइव-स्ट्रीमिंग पार्टनर है। रिलायंस की मीडिया यूनिट Viacom18 ने डिजिटल लाइव-स्ट्रीमिंग के लिए 23,758 करोड़ रुपए में राइट्स खरीदे हैं। हालांकि OTT प्लेटफार्म यूजर्स के लिए बिना किसी चार्ज के IPL लाइव-स्ट्रीमिंग किया कर रहा है। (Jio Cinema)
जियो सिनेमा पर लेना पड़ेगा सब्सक्रिप्शन
ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में रिलायंस के मीडिया और कंटेंट बिजनेस प्रेसिडेंट ज्योति देशपांडे ने कहा कि, जियो सिनेमा पर 100 से अधिक मूवी और वेब सीरीज रिलीज करने की योजना है। 28 मई को खत्म होने वाले IPL 2023 से पहले प्लेटफार्म पर नए कंटेंट रिलीज किए जाएंगे। ओरिजिनल कंटेंट के लिए जियो सिनेमा अपने कंटेंट के लिए चार्ज लेना शुरू कर देगा। (Jio Cinema)