Viral Video: शख्स ने पर्स पड़ा देख पुलिस को दे दी सूचना पर जैसे ही खोला निकला करोड़ों का सोना- देखे विडियो...
Viral Video: The person informed the police after seeing the purse lying, as soon as it was opened, gold worth crores came out - watch the video... Viral Video: शख्स ने पर्स पड़ा देख पुलिस को दे दी सूचना पर जैसे ही खोला निकला करोड़ों का सोना- देखे विडियो...




Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर रोज बड़ी तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो हमें हंसने पर मजूबर कर देते हैं तो कई बार ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखें फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो हर तरफ छाया हुआ है.
पर्स देखा और बुला ली पुलिस
वीडियो देखकर मालूम होता है कि एक शख्स रात के अंधेरे में अपने घर के रास्ते पर था. मगर वो घर पहुंच पाता इससे पहले ही उसे बड़ा सा लेडीज पर्स पड़ा हुआ है. शख्स ने पर्स हाथ लगाए बिना तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी. कुछ ही समय में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और कॉल करने की वजह से पूछी.