Father Son Fight: संपत्ति को लेकर पिता और पुत्रों के बीच मारपीट, करने लगे हॉकी स्टिक से वार, फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा, देखे विडियो...
Father Son Fight: Fight between father and sons over property, started hitting with hockey stick, then what happened will surprise, watch video... Father Son Fight: संपत्ति को लेकर पिता और पुत्रों के बीच मारपीट, करने लगे हॉकी स्टिक से वार, फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा, देखे विडियो...




Father Son Fight:
बाप-बेटो के बीच का एक ऐसा विडियो सामने आया है जहां संपत्ति को लेकर पिता और पुत्रों के बीच मारपीट हो गयी. बिहार के रोहतास जिले में प्रॉपर्टी से जुड़े एक विवाद के चलते बाप और बेटों में जबरदस्त मारपीट हुई है. इस मारपीट का फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रोहतास जिले के दिनारा इलाके की है, जहां संपत्ति को लेकर पिता और पुत्रों के बीच मारपीट का CCTV फुटेज सामने आया है. बताया जा रहा है कि दिनारा बाजार के कारोबारी श्रीराम साह और उनके दो बेटों के बीच यह हाथापाई हुई है.
यहां देखिए मारपीट का वीडियो: