Indian Weddings video : भरी महफिल में दूल्हे ने दुल्हन को छोड़ साली को पहनाया वरमाला, देख अचम्भित हुए लोग, देखें वीडियो...
Indian Weddings video : The groom left the bride and wore a garland to the sister-in-law, people were surprised to see, watch the video... Indian Weddings video : भरी महफिल में दूल्हे ने दुल्हन को छोड़ साली को पहनाया वरमाला, देख अचम्भित हुए लोग, देखें वीडियो...




Jija Sali Ka Video:
शादी वाले दिन दूल्हा-दुल्हन के अलावा उनके नाते रिश्तेदारों का भी अलग स्वैग देखने को मिलता है. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है उसमें दूल्हे ने जो कांड किया है उसे देख कोई भी चौंक जाएगा. शादी से जुडे़ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला के लिए दूल्हा-दुल्हन तैयार रहते हैं, लेकिन यहां दूल्हे के मन में कुछ और चल रहा होता. देखते ही देखते उसने खेल कर दिया. वायरल हो रहे इस वीडियो में लोग देख सकते हैं कि दूल्हा, दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंच जाता है. अब जयमाला की रस्म निभाने की बारी आती है. दोनों अपने-अपने रिश्तेदारों के साथ मंडप में पहुंच जाते हैं. दुल्हन आगे बढ़ती है और दूल्हे को जयमाला पहना देती है. अब बारी दूल्हे की है और वो जैसे ही आगे बढ़ता है उसकी नजर साली पर पड़ जाती है.
यहां देखिए शादी का वीडियो: