Wild Animal viral news : हिरण के बच्चे को दबोचने आ रहा था लकड़बग्घा, तभी तेंदुए ने किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...

Wild Animal viral news : हिरण के बच्चे को दबोचने आ रहा था लकड़बग्घा, तभी तेंदुए ने किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें विडियो... Wild Animal viral news: The hyena was coming to catch the baby deer, then the leopard did something like this, you will not believe after seeing the scene - watch the video...

Wild Animal viral news : हिरण के बच्चे को दबोचने आ रहा था लकड़बग्घा, तभी तेंदुए ने किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...
Wild Animal viral news : हिरण के बच्चे को दबोचने आ रहा था लकड़बग्घा, तभी तेंदुए ने किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...

Wild Animal viral news :

 

नया भारत डेस्क : शेर, बाघ, तेंदुए और लकड़बग्घों की गिनती ऐसे ही जानवरों में होती है, जिनके सामने अगर कोई इंसान आ जाए तो वो उसे भी चीर-फाड़ कर खा जाएं. इंसानों पर इन जानवरों द्वारा हमले के मामले अक्सर ही सामने आते रहते हैं. ऐसे में जरा सोचिए कि अन्य जंगली जानवर इनसे भला कैसे सुरक्षित बच सकते हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान और सोचने पर मजबूर कर दिया है कि भला ऐसा कैसे हो सकता है? (Wild Animal viral news)

दरअसल, इस वीडियो में एक तेंदुआ लकड़बग्घे के हमले से हिरण के बच्चे की जान बचाता नजर आता है, जबकि आमतौर पर ऐसा देखने को मिलता नहीं है. तेंदुए भी खतरनाक शिकारी होते हैं और हिरण जैसे जंगली जानवरों को तो देखते ही उनपर टूट पड़ते हैं, लेकिन यहां तो अलग ही नजारा देखने को मिलता है. एक तेंदुआ हिरण के बच्चे की जान बचा लेता है. (Wild Animal viral news)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेंदुआ कैसे आराम से बैठा हुआ है और एक हिरण का बच्चा वहीं पर उछल-कूद करते हुए खेल रहा है. इसी बीच तेंदुए को अपनी ओर एक लकड़बग्घा आते हुए दिखाई देता है. फिर क्या, उसने ‘आव देखा न ताव’ तुरंत ही हिरण को अपने मुंह में दबाकर पेड़ पर चढ़ गया, ताकि उसकी जान बचा सके. (Wild Animal viral news)

देखिए वीडियो-