Chicken Cooked in Kettle : हॉस्टल की लड़कियों ने कर दिया कमाल, पानी गर्म करने वाली केतली में बना लिया चिकन, नज़ारा देख हर कोई हैरान- देखें विडियो...

Chicken Cooked in Kettle: Hostel girls did an amazing job, cooked chicken in a kettle that heated water, everyone was surprised to see the sight - watch video... Chicken Cooked in Kettle : हॉस्टल की लड़कियों ने कर दिया कमाल, पानी गर्म करने वाली केतली में बना लिया चिकन, नज़ारा देख हर कोई हैरान- देखें विडियो...

Chicken Cooked in Kettle : हॉस्टल की लड़कियों ने कर दिया कमाल, पानी गर्म करने वाली केतली में बना लिया चिकन, नज़ारा देख हर कोई हैरान- देखें विडियो...
Chicken Cooked in Kettle : हॉस्टल की लड़कियों ने कर दिया कमाल, पानी गर्म करने वाली केतली में बना लिया चिकन, नज़ारा देख हर कोई हैरान- देखें विडियो...

Chicken Cooked in Kettle :

 

नया भारत डेस्क : हॉस्टल लाइफ घरवालों से दूर एक ऐसी जिंदगी है जहां हम अपनी जिंदगी को खुलकर जीते हैं. इसी लाइफ में हम अपने अच्छे-बुरे हर चीज का एक्सपेरिमेंट कर लेते हैं. खाना कैसे बनाया या इंसान को कैसे पहचाना सभी स्टूडेंट यहीं सीख जाते हैं. यहां तो सिर्फ मैंगी और चाय पर जीने वाला लड़का भी मास्टर शेफ बनकर निकलता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. (Chicken Cooked in Kettle)

यही कारण है कि लड़का हो या फिर लड़की, होस्टल हर किसी की जिंदगी में बड़ा बदलाव लेकर आता है. यहां कई बार लोग बिना गैस के भी पूरी दावत ऐसे तैयार कर लेते हैं, मानो ये उनका रोज का काम हो! अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां कुछ बच्चों ने मिलकर पानी गर्म करने वाली केतली के अंदर ही चिकन बनाकर तैयार कर दिया. अब जिस तरीके का ये चिकन बना है. उसे देख समझ आता है कि इसका टेस्ट जबरदस्त होगा. (Chicken Cooked in Kettle)

यहां देखिए वीडियो-