IAS Tina Dabi and Pradeep Gawande Love Story: 7 महीने पहले तलाक, फिर 4 महीने के प्यार के बाद शादी... ऐसी हुई थी टीना डाबी और प्रदीप गावंडे की लव स्टोरी की शुरुआत, जाने क्यों चुना बेहद खूबसूरत IAS ने 13 साल बड़ा पति...
IAS Tina Dabi and Pradeep Gawande Love Story: Divorced 7 months ago, then married after 4 months of love... Tina Dabi and Pradeep Gawande's love story started like this, know why the beautiful IAS chose 13 years older husband ... IAS Tina Dabi and Pradeep Gawande Love Story: 7 महीने पहले तलाक, फिर 4 महीने के प्यार के बाद शादी... ऐसी हुई थी टीना डाबी और प्रदीप गावंडे की लव स्टोरी की शुरुआत, जाने क्यों चुना बेहद खूबसूरत IAS ने 13 साल बड़ा पति...




IAS Tina Dabi and Pradeep Gawande Love Story :
नया भारत डेस्क : टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की हाईप्रोफाइल शादी को लेकर चर्चा तेज है. आईएएस टीना डाबी अकसर चर्चा का विषय बनी रही हैं। चाहे वह उनके काम को लेकर या उनकी खूबसूरती और उनके निजी की बातों को लेकर। हाल ही में उन्होंने प्रदीव गवांडे से अपनी दूसरी शादी की। जिसको लेकर वे खूब चर्चा में रही थी। आज हम आपको यही बताएंगे कि शादी के बंधन में बंधने वाले इन दोनों आईएएस अफसरों की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे और कहां से हुई थी। (IAS Tina Dabi and Pradeep Gawande Love Story)
प्यार में बदली दोस्ती
इन दोनों की पहले दोस्ती हुई तो कुछ समय बाद यह दोस्ती में प्यार में बदल गयी। और फिर शादी तक पहुंच गई। आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की मुलाकात कोविड सेकेंड वेव के दौरान हुई थी। दोनों राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में एक साथ काम करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और इस दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया। (IAS Tina Dabi and Pradeep Gawande Love Story)
ऐसा भी माना जाता है कि इसी दौरान दोनों के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हुआ। दोनों ने एक दूसरे के बारे में काफी कुछ जाना-पहचाना और फिर बात शादी तक आ पहुंची। वहीं टीना डाबी भी पहले कह चुकी है कि प्रदीप ने पहले मुझे प्रपोज किया था, हालांकि हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे। बता दें कि प्रदीप उनसे 13 साल बड़े हैं। वहीं, जब उम्र को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने इस सवाल पर कहा कि उम्र के आधार पर रिश्ते तय नहीं होते। रिश्तों के लिए आपसी समझ, प्यार और कंपैटिबिलिटी बेहद जरूरी है। (IAS Tina Dabi and Pradeep Gawande Love Story)
परिवार ने दिया साथ
टीना डाबी ने कहना है कि उनके परिवार ने उनका काफी साथ दिया। टीना बताती हैं कि 2021 में कोविड सेकेंड वेव के दौरान वह और प्रदीप एक साथ हेल्थ डिपार्टमेंट में थे। इस दौरान हमारी मुलाकात हुई। फिर हम अच्छे दोस्त बन गए। शादी का फैसला लेने से पहले हमने एक दूसरे को समझा, परिवार को जाना। उन्होंने लाइफ में सेकंड चांस के बारे में भी कहा कि पहली शादी टूटने का अफसोस जैसा कुछ नहीं होना चाहिए क्योंकि अगर आप निभा नहीं सकते तो रिश्ते तोड़ लेना ही बेहतर होता है। (IAS Tina Dabi and Pradeep Gawande Love Story)