WhatsApp Call: एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए ख़ुशख़बरी! अब आसानी से रिकॉर्ड करें Whatsapp call...इन स्टेप्स को फॉलो कर आप भी सीखें ट्रिक....
WhatsApp Call: Good news for Android and iPhone users! Now easily record Whatsapp call... You can also learn the trick by following these steps.... WhatsApp Call: एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए ख़ुशख़बरी! अब आसानी से रिकॉर्ड करें Whatsapp call...इन स्टेप्स को फॉलो कर आप भी सीखें ट्रिक....




WhatsApp Call Record :
नया भारत डेस्क : वॉट्सऐप में इन दिनों कई नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। नए फीचर्स के तहत अब आप वॉट्सऐप पर आने वाले मैसेजेज या फोटोज के स्क्रीन शॉट नहीं ले सकेंगे। कई बार ऐसा होता है कि आप Whatsapp पर किसी से बात कर रहे होते हैं और कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं लेकिन ऐप में ऐसा कोई फीचर ना मिलने के चलते निराश होना पड़ता है।
बेशक ऐप इसे प्राइवेसी के लिए अच्छी बात माने लेकिन कई बार कॉल रिकॉर्ड करने की जरूरत महसूस होती है। अच्छी बात यह है कि आसान ट्रिक आजमाकर ऐसा किया जा सकता है और एंड्रॉयड या iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद ली जा सकती है। (WhatsApp Call Record)
कुछ एंड्रॉयड यूजर्स चाहें तो Whatsapp कॉल रिकॉर्ड करने के लिए स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद ले सकते हैं। एंड्रॉयड आधारित कुछ कस्टम सॉफ्टवेयर स्किन्स में इस फीचर के साथ सिस्टम वॉल्यूम रिकॉर्ड करने का विकल्प भी दिया जाता है लेकिन ज्यादातर फोन्स में यह ट्रिक काम नहीं आती। हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जो सभी एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज में कॉल रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया को आसान बना देती हैं। (WhatsApp Call Record)
एंड्रॉयड यूजर्स फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्ड करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद लेनी होगी और Call Recorder- Cube ACR ऐसी ही ऐप्स में से एक है। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर यह ऐप इंस्टॉल कर लें और इसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।
1. Call Recorder- Cube ACR ऐप ओपेन करें और इसकी ओर से मांगी जाने वाली सभी परमिशंस ऐप को दे दें।
2. ऐसा करने के बाद कोई वॉट्सऐप कॉल रिसीव करने या डायल करने की स्थिति में आपको इस ऐप का Widget दिखने लगेगा।
3. अगर आपको यह Widget ना दिखे तो Call Recorder- Cube ACR ऐप ओपेन करने के बाद ‘Force VoIP call as a voice call’ चुनें।
4. यह ऐप अपने आप वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड कर देगी और ऑडियो आपके फोन के इंटरनल स्टोरेज में सेव कर दिया जाएगा। (WhatsApp Call Record)
ऐप की मदद से आप वॉट्सऐप ही नहीं, Zoom, Signal या Telegram जैसे प्लेटफॉर्म्स की कॉल्स भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
ऐपल आईफोन यूजर्स के लिए यह है तरीका
आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि इसके लिए एक Mac डिवाइस की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद Mac में QuickTime ऐप डाउनलोड करनी होगी और नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1. अपने आईफोन को Mac से कनेक्ट करें और QuickTime ऐप्लिकेशन ओपेन करें।
2. यहां File ऑप्शन में जाने के बाद आपको New Audio Recording पर क्लिक करना होगा।
3. अब iPhone चुनने के बाद QuickTime में दिए गए Record बटन पर क्लिक कर दें।
4. इसके बाद आप अपने फोन की मदद से वॉट्सऐप कॉल कर सकते हैं और इसकी रिकॉर्डिंग अपने-आप Mac में सेव हो जाएगी। (WhatsApp Call Record)