Pension Scheme for Trees: पेड़ बचायो, पेंशन पाओ! अब पुराने पेड़ पर मिलेगी इतनी सालाना पैंशन, ऐसे करे आवेदन....
Pension Scheme for Trees: Save trees, get pension! Now this much annual pension will be given on the old tree, apply like this... Pension Scheme for Trees: पेड़ बचायो, पेंशन पाओ! अब पुराने पेड़ पर मिलेगी इतनी सालाना पैंशन, ऐसे करे आवेदन....




Pension Scheme for Trees :
नया भारत डेस्क : इंसानों को मिलने वाले पेंशन के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि कहीं पेड़ों को भी पेंशन मिलती है. पेड़ों को पेंशन देने की योजना बनाई गई है. शायद ही इसपर किसी को तुरंत यकीन हो, लेकिन हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में 75 साल से पुराने पेड़ों को पेंशन देने का फैसला किया है. (Pension Scheme for Trees)
इन पेड़ों को प्राणवायु देवता योजना के तहत सालाना 2500 रुपये की पेंशन मिलेगी. खट्टर सरकार ने भूमिहीन किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने और हवा की गुणवत्ता में इजाफा करने के लिए साल 2021 में इस योजना को लेकर घोषणा की थी. हालांकि, इस योजना को पूरी तरह से अमलीजामा अब पहनाया जा सका है. (Pension Scheme for Trees)
यह योजना पेड़ों की संरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. पेड़ों को न केवल उनकी प्राणदायकता के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है, बल्कि वे पर्यावरण के लिए आश्रय स्थल के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बड़े और पुराने पेड़ अपने आप में एक ऐतिहासिक महत्व रखते हैं. (Pension Scheme for Trees)
वन-पर्यावरण मंत्री चौधरी कंवर पाल ने बताया कि वे हमेशा से 75 साल से पुराने पेड़ों को देखकर बहुत अच्छी भावनाएं आती थीं. इन पेड़ों से प्राणवायु मिलने के साथ ही जीव-जंतुओं को आश्रय भी मिलता है और पर्यावरण को बचाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसके अलावा, ये पेड़ अपने आप में एक ऐतिहासिक महत्व रखते हैं. (Pension Scheme for Trees)
उन्होंने यह भी बताया कि उनका मन में था हमारे बुजुर्गों की तरह इन बुजुर्ग पेड़ों को भी पेंशन दी जाए ताकि उस पैसे से इनका संरक्षण हो सके. इससे प्राणवायु प्रदान करने वाले इन पेड़ों की कटाई का खतरा भी कम होगा. इस विचार को सीएम मनोहर लाल ने स्वीकार किया और इसे कार्यान्वित करने का आदेश दिया है. (Pension Scheme for Trees)
हरियाणा सरकार ने प्राणवायु देवता योजना के तहत 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों को एक पेंशन देने का फैसला लिया है. यह पेंशन सालाना दी जाएगी और राशि के रूप में पेड़ों को हर साल 2500 रुपये प्रदान की जाएगी.
अब तक 3,300 से अधिक पेड़ों का चयन किया गया है और जैसे-जैसे लोग आवेदन करेंगे, इस संख्या में वृद्धि हो सकती है. सरकार ने वन विभाग के माध्यम से अधिक आयु वाले पेड़ों के आवेदन मांगे हैं. यदि किसी व्यक्ति के घर में 75 साल या उससे अधिक उम्र का पेड़ है और वह पेड़ पेंशन प्राप्त करना चाहता है, तो उसे अपने जिले के वन विभाग के कार्यालय में आवेदन करना होगा. (Pension Scheme for Trees)