shocking incident: 21 सेकेंड के इस वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे …52 वर्षीय महिला को शख्स ने ट्रेन की पटरियों पर फेंका, देखिए दिल दहला देने वाला ये Video...

Shocking incident: Man throws 52-year-old woman on train tracks, watch this heart-wrenching video... shocking incident: 52 वर्षीय महिला को शख्स ने ट्रेन की पटरियों पर फेंका, देखिए दिल दहला देने वाला ये Video...

shocking incident: 21 सेकेंड के इस वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे …52 वर्षीय महिला को शख्स ने ट्रेन की पटरियों पर फेंका, देखिए दिल दहला देने वाला ये Video...
shocking incident: 21 सेकेंड के इस वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे …52 वर्षीय महिला को शख्स ने ट्रेन की पटरियों पर फेंका, देखिए दिल दहला देने वाला ये Video...

Bronx Subway Tracks Video: 

 

न्यू यॉर्क शहर (New York City) के ब्रोंक्स में एक व्यक्ति ने 52 वर्षीय महिला को सब-वे (Subway Tracks) की पटरियों पर फेंक दिया था. अब न्यू यॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट (NYPD) द्वारा उसी घटना का एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति एक महिला को जबरदस्ती पकड़ता और पटरियों पर धक्का दे देता है. 

पुलिस (Police) ने कहा कि घटना शाम लगभग 4:40 बजे दक्षिण ब्रोंक्स में वेस्टचेस्टर एवेन्यू-जैक्सन एवेन्यू स्टॉप पर हुई. पुलिस ने संदिग्ध की पहचान करने के लिए जनता की मदद मांगी है. (shocking incident)

'महिला की हालत में सुधार हो रहा है'

न्यूयॉर्क डेली न्यूज के अनुसार, ट्रेन की चपेट में न आने वाली 52 वर्षीय पीड़ित को स्थिर हालत में लिंकन अस्पताल ले जाया गया. न्यू यॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट आयुक्त कीचंत सिवेल ने मंगलवार को कहा कि महिला की हालत में सुधार हो रहा है. 

गौरतलब है कि वीडियो में दिखाया गया है कि बेसबॉल टोपी और सफेद टैंक टॉप पहने हुए आदमी पीछे से महिला के पास पहुंचा, उसे दोनों हाथों से पकड़ा और पटरियों की ओर फेंक दिया. पटरियों पर गिरने से पहले महिला प्लेटफॉर्म फुटपाथ से टकरा गई. (shocking incident)

ट्रेन के ना आन से टला बड़ा हादसा

एमटीए के एक प्रवक्ता ने कहा कि राहगीरों ने महिला को ट्रैक से उठाने में मदद की. जब उसे पटरियों पर फेंका गया तो कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, इसलिए महिला सुरक्षित है. बता दें कि पुलिस अभी भी आरोपी की तलाश में लगी हुई है. पुलिस ने लोगों से आरोपी को पकड़वाने के लिए मदद मांगी है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे. (shocking incident)