Beautiful Girl Video: एक लड़की ने देखते ही देखते किसी ‘भूत’ की तरह किया रूप धारण. नजारा देख सभी हुए सन्न - देखे ये वायरल वीडियो...
Video: A girl dressed like a 'ghost' on sight. Everyone was shocked to see the scene - watch this viral video... Video: एक लड़की ने देखते ही देखते किसी ‘भूत’ की तरह किया रूप धारण. नजारा देख सभी हुए सन्न - देखे ये वायरल वीडियो...




Viral Video :
नया भारत डेस्क : कई बार ऐसे वीडियो देखकर आंखों पर यकीन करना तक मुश्किल होता है कि ऐसा सचमुच हो सकता है क्या! अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसमें एक लड़की ने देखते ही देखते ही किसी ‘भूत’ की तरह रूप धारण कर लिया. हिलाकर रख देने वाला ये वीडियो अभी तक हजारों लाइक और व्यूज बटोर चुका है.
‘भूत’ बन गई लड़की
सामने आए कुछ सेकंड में देखा जा सकता है कि लड़की ने फ्रंट कैमरा ऑन किया है और खुद का वीडियो शूट करने लगी. इसमें उसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. वीडियो में लड़की हाथ हिलाती है और बहुत खुश है. मगर धीरे-धीरे वो कैमरे के साथ दूसरी दिशा में जाने लगती है. हैरानी की बात है जैसे-जैसे लड़की दिशा बदलती है, वैसे-वैसे उसका रूप में भी बदलने लगता है.
यहां देखिए लड़की का वीडियो