Monkey Video: मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची लड़की पर बंदरों का झुंड ऐसा टूट पड़ा, जिसे देखकर हंसी रोकना हो जाएगा मुश्किल- देखे वीडियो....
Video: A herd of monkeys broke down on the girl who reached for darshan in the temple, seeing which it would be difficult to stop laughing- watch the video.... Video: मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची लड़की पर बंदरों का झुंड ऐसा टूट पड़ा, जिसे देखकर हंसी रोकना हो जाएगा मुश्किल- देखे वीडियो....
Bandar Ka Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया में कब क्या वायरल हो जाए, कभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. जानवरों में बंदर को सबसे नटखट माना जाता है. ये कब क्या कर डाले कोई कुछ नहीं जानता है. ये कभी इंसान को खूब प्यार करते हैं तो कई बार उन्हें बुरी तरह परेशान कर देते हैं. कई बार तो ये हमला तक कर देते हैं. मगर अभी बंदरों से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची एक लड़की पर बंदरों का झुंड टूट पड़ा. फिर उन्होंने लड़की के साथ जो कुछ किया देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा.
लड़की से चिपक गए बंदर
मजेदार वीडियो अभी तक हजारों लाखों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि एक लड़की प्राचीन मंदिर के दर्शन के लिए पहुंची. यहां वो मंदिर परिसर के सामने फोटो क्लिक करा रही थी कि तभी बंदरों का झुंड उससे चिपक गया. इसमें देखते ही देखते कई बंदर उसके कंधे पर बैठ गए. कुछ बंदर उसकी कमर से चिपक गए तो किसी ने उसकी टांग पकड़ ली.
यहां देखें लड़की और बंदर का वीडियो
Sandeep Kumar
