Falcon's Viral News: मछली समझकर बिच्छू को उठा लिया बाज़, फिर हुआ ऐसा हाल...- देखें विडियो...
Falcon's Viral News: Falcon picked up the scorpion thinking it was a fish, then this happened...- Watch video... Falcon's Viral News: मछली समझकर बिच्छू को उठा लिया बाज़, फिर हुआ ऐसा हाल...- देखें विडियो...




Falcon's Viral News:
नया भारत डेस्क : आसमान का जो सबसे बड़ा शिकारी है बाज. उसकी नजर इतनी तेज होती है कि वो कई किलोमीटर दूर से ही शिकार को रडार पर ले आता है. फिर मौका पाते ही उसका शिकार कर लेता है. लेकिन कई बार बाज को भी शिकार के चक्कर में लेने के देने पड़ जाते हैं. अभी इसी तरह का एक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि बाज के लिए थोड़ी सी लापरवाही कितनी भारी पड़ गई. उसका ऐसा हाल हुआ कि बात जान जाने तक आ गई. (Falcon's Viral News)
मछली की जगह पकड़ लिया बिच्छू
इसमें आप देखेंगे कि बाज हमेशा की तरह एक ही डुबकी में मछली को दबोच लेने चाहता है. वो उड़कर आता है और समुद्र के बीचों-बीच बने टीले पर बैठ जाता है. फिर उसने अपनी चोंच को पानी में डुबाया ताकि मछली को पकड़ ले. मगर मछली की जगह बाज ने गलती से बिच्छू को चोंच में पकड़ लिया. (Falcon's Viral News)
अब बिच्छू ने बाज को इस हरकत के लिए सजा देना शुरू कर दिया. वो रेंगता हुआ बाज की आंखों के पास चला गया और डंक मारना स्टार्ट कर दिया. बाज चाहकर भी अपने पंजों से बिच्छू को हटा नहीं पा रहा था. बाज के लिए स्थिति जीने मरने वाली आ गई. बिच्छू ने उसे एकदम धराशायी कर दिया. (Falcon's Viral News)
बाज की जाने लगी जान-