Boy Teasing The Snake: तीन-तीन किंग कोबरा को एक साथ छेड़ने लगा लड़का, तभी जो हुआ उसे देख दहशत से भर जायेंगे, देखे वायरल विडियो...
Boy Teasing The Snake: The boy started teasing three-three king cobras together, only then will he be filled with horror after seeing what happened, watch the viral video ... Boy Teasing The Snake: तीन-तीन किंग कोबरा को एक साथ छेड़ने लगा लड़का, तभी जो हुआ उसे देख दहशत से भर जायेंगे, देखे वायरल विडियो...




Boy Teasing The Snake :
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे तीन खतरनाक किंग कोबरा से जुड़ा है जो अचानक जंगल में एक-दूसरे के आमने सामने आ गए. इसके बाद एक लड़की तीनों के सामने पहुंच जाता है. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ होता है उसे देख कोई भी दहशत से भर सकता है
कोबरा से खिलवाड़ पड़ा भारी
चंद सेकंड के इस वीडियो में देख सकते हैं कि तीन खतरनाक किंग कोबरा जंगल एक-दूसरे के बिल्कुल करीब में है. तीनों के बीच महज कुछ इंच का फासला है, लेकिन यहां कुछ सेकेंड बाद एक लड़का पहुंच जाता है. फ्रेम में आप आगे देखेंगे कि लड़का सभी सांपों को साथ खिलवाड़ करना शुरू कर देता है. देखते ही देखते उनमें से एक सांप डसने के लिए तेज रफ्तार से अटैक करता है और उसकी पैंट पकड़ लेता है.
कोबरा को छेड़ने लगा लड़का: