Edible Oil Price: कम हो सकते है खाद्य तेल के दाम ! मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार जल्द उठा सकती है ये कदम...

Edible Oil Price: Edible Oil Prices May Come Down! Will get relief from inflation, government can take this step soon Edible Oil Price: कम हो सकते है खाद्य तेल के दाम ! मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार जल्द उठा सकती है ये कदम...

Edible Oil Price: कम हो सकते है खाद्य तेल के दाम ! मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार जल्द उठा सकती है ये कदम...
Edible Oil Price: कम हो सकते है खाद्य तेल के दाम ! मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार जल्द उठा सकती है ये कदम...

Palm Oil Rates: 

 

तेल पर बढ़ती कीमतों के कारण आम जनता बहुत परेशान है। लेकिन अब देशभर के लोगों को महंगाई से केंद्र सरकार ने राहत दिलाई है। बीते कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट लाकर सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया है। इसी कड़ी के चलते लोगों को सरकार की तरफ से एक ओर राहत मिलने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक जुलाई महीने के मुकाबले अगस्त 2022 में पाम तेल के आयात में लगभग 87 फीसदी का उछाल आया है। जो पिछले 11 महीनों में सर्वाधिक है। (Palm Oil Rates)

भारत दुनिया के बड़े पाम ऑयल के आयातक देशों में शामिल है। इससे जहां देश में खाने के तेल में कमी लाने में मदद मिलेगी। वहीं सबसे बड़े उत्पादक देश इंडोनेशिया को इंवेंटरी घटाने में मदद मिलेगी। अगस्त में भारत ने जुलाई के 530,420 टन के मुकाबले 994,997 टन पाम ऑयल का आयात किया है। माना जा रहा है कि सितंबर में भारत 10 लाख टन पाम ऑयल का आयात कर सकता है। (Palm Oil Rates)

सरकार ने पाम ऑयल के आयात को 5.5 फीसदी टैक्स लगा रखा है। वहीं सोया ऑयल और सनफ्लावर ऑयल के आयात को मौजूदा और अगले साल के लिए ड्यूटी फ्री कर दिया है। भारत दुनिया के बड़े पाम ऑयल के आयातक देशों में शामिल है। इससे जहां देश में खाने के तेल में कमी लाने में मदद मिलेगी। वहीं सबसे बड़े उत्पादक देश इंडोनेशिया को इंवेंटरी घटाने में मदद मिलेगी। (Palm Oil Rates)