HDFC Bank News : एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हुए मालामाल, अचानक खातों में जमा हो गए करोड़ों रुपये...
HDFC Bank News: HDFC Bank customers became rich, suddenly crores of rupees got deposited in the accounts... HDFC Bank News : एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हुए मालामाल, अचानक खातों में जमा हो गए करोड़ों रुपये...




HDFC Bank News :
तमिलनाडु के एचडीएफसी बैंक के 100 ग्राहकों के खाते में 13-13 करोड़ रुपये जमा कराने जैसी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, एचडीएफसी बैंक ने गलती से अपने 100 ग्राहकों के खातों में करोड़ों रुपये जमा कर दिए हैं. चेन्नई की टी. नगर शाखा में एचडीएफसी बैंक ने यह गलती की है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. (HDFC Bank News)
एचडीएफसी बैंक के 100 ग्राहकों के खाते में रविवार को अचानक देखते ही देखते 13-13 करोड़ रुपये जमा हो गए. चेन्नई की टी. नगर शाखा में एचडीएफसी बैंक ने यह गलती की है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. (HDFC Bank News)
दूसरी तरफ, इतनी बड़ी रकम एक दिन में देखते ही देखते खाते में जमा होने के बाद ग्राहकों के भी होश उड़ गए हैं. क्राइम ब्रांच पुलिस और बैंक फ्रॉड यूनिट को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. अधिकारियों ने ग्राहक के खाते को अस्थायी रूप से फ्रीज कर जांच शूरू कर दी है. (HDFC Bank News)
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या बैंक का सर्वर हैक किया गया और इतनी बड़ी रकम बैंक के ग्राहकों के खाते में ट्रांसफर किए गए. हालांकि, पुलिस अधिकारी जांच कर रही हैं, अभी तक एचडीएफसी की ओर से कोई शिकायत या स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. (HDFC Bank News)