Kia EV6 Electric Car: किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स...

Kia EV6 Electric Car: Kia's first electric car launched in India, know the price and features... Kia EV6 Electric Car: किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स...

Kia EV6 Electric Car: किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च,  जानिए कीमत और फीचर्स...
Kia EV6 Electric Car: किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स...

Kia EV6 Electric Car India Launch :

 

क्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia India (किआ इंडिया) ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ऑल-न्यू EV6 लॉन्च कर दी है. नई Kia EV6 की कीमतों का गुरुवार को आधिकारिक तौर पर एलान हो गया. यह शहरों में रोजाना की आवाजाही के विकल्प के तौर पर पेश की गई है. हालांकि इस इलेक्ट्रिक कार से हाईवे पर भी आसानी से सफर किया जा सकता है.

इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59.95 लाख रुपये रखी गई है. टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 64.95 लाख रुपये तक जाती है. जैसा की सबको उम्मीद थी, किआ ने लॉन्च से पहले ही भारत के लिए अलॉट हुई सभी 100 किआ EV6 बेच दी हैं. कंपनी ने देशभर के 12 मुख्य शहरों की 15 डीलरशिप पर 3 लाख रुपये टोकन के साथ बुकिंग शुरू की थी जो पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर शुरू की गई थी. कंपनी ने ये ऐलान भी किया है कि भारतीय मार्केट के हिसाब से तैयार की जा रही नई इलेक्ट्रिक कार को 2025 तक लॉन्च किया जाएगा, इसके अलावा किआ और भी कई इलेक्ट्रिक वाहन देश में लॉन्च करेगी. बता दें कि किआ इंडिया को इस इलेक्ट्रिक कार के लिए 355 बुकिंग्स मिली हैं जो तय 100 यूनिट के मुकाबले साढ़े 3 गुना ज्यादा है. (Kia EV6 Electric Car)

मिले 10 से ज्यादा ADAS फीचर्स :

किआ EV6 के साथ 3 साल की वारंटी दी गई है, वहीं इलेक्ट्रिक कार के बैटरी पैक पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर तक वारंटी दी गई है. इसके अलावा कंपनी ने EV6 पर 3 साल का 24 बाय 7 रोडसाइड असिस्टेंस भी दिया है. कंपनी ने इस EV के साथ 10 से ज्यादा एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) वाले फीचर्स दिए हैं जो इसे एक हाईटेक कार बनाते हैं. इन हाइटेक फीचर्स में फॉर्वर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, सेफ एग्जिट असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट शामिल हैं. (Kia EV6 Electric Car)

सिंगल चार्ज में 528 किमी तक रेंज :

EV के साथ 77.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो कार के चारों पहियों को ताकत देता है और 321 बीएचपी के साथ 605 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं कम दमदार 58 किलोवाट-आर बैटरी पैक भी किआ EV6 को मिला है जो 170 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. सबसे दिलचस्प बात है कि फास्ट चार्जर की मदद से कार की बैटरी महज 18 मिनट में ही 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. बता दें कि ज्यादा दमदार बैटरी की रेंजा 528 KM तक है और कम दमदार बैटरी सिंगल चार्ज में 400 KM तक माइलेज देती है. (Kia EV6 Electric Car)

पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल :

डिजाइन की बात करें तो किआ EV6 LED DRLs Strips, LED हेडलैंप्स, सिंगल स्लैट ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाला चौड़ा एयरडैम, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक्ड-आउट पिलर्स और ORVMs, टेललाइट्स और डुअल टोन बंपर्स दिए गए हैं. फीचर्स की बात करें तो यहां पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया दो स्पोक वाला मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए टच कंट्रोल, ट्रांसमिशन के लिए रोटरी डायल और सेंटर कंसोल पर लगा स्टार्ट-स्टॉप बटन किआ EV6 के साथ मिले हैं. (Kia EV6 Electric Car)

5-स्टार रेटिंग :

यह किआ की देश में पहली और फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार है. भारतीय बाजार में इस मॉडल को सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट अप) रूट के जरिए बेचा जाएगा और फिर बाद में कंपनी के स्थानीय प्लांट में असेंबल किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग से पहले, ANCAP ने अपने हालिया क्रैश टेस्ट में EV6 को 5-स्टार रेटिंग दी है. (Kia EV6 Electric Car)

Kia EV6 की बैटरी और रेंज :

Kia EV6 दो वैरिएंट में उपलब्ध है. इनमें ज्यादा किफायती वैरिएंट रियर-व्हील ड्राइव है और हाई-स्पेक वैरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव है. दोनों का परफॉर्मेंस भी अलग है लेकिन दोनों वैरिएंट में एक जैसी 77.4 kWh बैटरी पैक मिलती है. Kia EV6 में 500 किलोमीटर से ज्यादा की WLTP- प्रमाणित रेंज (यूरोपीय मानक) है. लेकिन कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. (Kia EV6 Electric Car)

चार्जिंग :

किआ अपने 15 डीलरशिप पर 150 kW DC फास्ट चार्जर लगाएगी. इन चार्जर के जरिए EV6 को लगभग 40 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा.

कब शुरू होगी डिलीवरी :

किआ शुरुआत में भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की सिर्फ 100 यूनिट्स की ही बिक्री करेगी. किआ ने गुरुवार को ईवी को लॉन्च करते हुए कहा कि EV6 की इन सभी यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है. किआ के मुताबिक उसे इस इलेक्ट्रिक कार के लिए 355 बुकिंग हासिल हुई है. EV6 की पहली यूनिट की डिलीवरी इसी साल सितंबर से शुरू होगी. (Kia EV6 Electric Car)