BSNL cheap recharge : गर्दा उड़ा रहा 107 वाला BSNL प्लान! केवल 107 रुपये में खूब करें बात और चलाएं इंटरनेट, पुरे 40 दिनों तक...
BSNL cheap recharge: BSNL plan of 107 is blowing the thunder! Do a lot of talk and use internet for only Rs 107, for the whole 40 days... BSNL cheap recharge : गर्दा उड़ा रहा 107 वाला BSNL प्लान! केवल 107 रुपये में खूब करें बात और चलाएं इंटरनेट, पुरे 40 दिनों तक...




BSNL cheap recharge :
नया भारत डेस्क : बीएसएनएल इन दिनों प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपने ग्राहकों के लिए काफी शानदार प्लान लेकर आ रही है। इसी के मद्देनजर बीएसएनएल ने वैलिडिटी एक्सटेंशन प्लान को शुरू किया है। इस वैलिडिटी एक्सटेंशन प्लान की यह खासियत है कि इसमें आप रिचार्ज के जरिए अपने प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा सकते हैं। बीएसएनएल के इन प्लान्स के लिए आपको काफी कम पैसे भी खर्च करने होंगे और इनमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड डेटा के अलावा और भी कई सारे बेनिफिट मिलेंगे। आइये जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में। (BSNL cheap recharge)
कितने का है BSNL का वैलिडिटी एक्सटेंशन प्लान :
BSNL का यह एक्सटेंशन प्लान केवल 107 रुपये का है। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग, डेटा और एसएमएस के अलावा और भी कई सारे बेनिफिट मिलते हैं। बीएसएनएल का 105 रुपये वाला प्लान 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी डेटा का बेनिफिट भी मिलता है। (BSNL cheap recharge)
107 रुपये वाले प्लान में क्या है बेनिफिट :
वहीं बीएसएनएल का 107 रुपये वाला प्लान 40 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को 3 जीबी डेटा, 200 मिनट की वॉइस कॉलिंग और 40 दिनों तक बीएसएनएल ट्यून का बेनिफिट हासिल होता है। वहीं बीएसएनएल ने एक 153 रुपये वाला प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल और हर रोज 1 जीबी डेटा दिया जाता है। साथ ही ग्राहकों को हर दिन के हिसाब से 100 एसएमएस का बेनिफिट भी मिलता है। साथ ही ग्राहकों को 26 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून्स का फायदा भी मिलता है। (BSNL cheap recharge)
BSNL के 197 और 199 रुपये वाले प्लान के फीचर्स :
197 रुपये का यह एक्सटेंशन रैक 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, हर रोज 100 एसएमएस और रोज 2 जीबी डेटा का फायदा मिलता है। साथ ही ग्राहकों को 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ जिंग ऐप का ऐक्सेस भी मिलता है। वहीं BSNL के 199 रुपये वाले पैक में यूजर्स को रोज 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस का फायदा भी मिलता है। यह प्लान 30 दिनों के लिए ही वैलिड है। (BSNL cheap recharge)