Multibagger Stock: 13500 रुपये के निवेश ने बनाया करोड़पति, पर अचानक क्यों एक्सपर्ट्स दे रहे इसे बेचने की सलाह....
Multibagger Stock: Investment of Rs 13500 made him a millionaire, but why suddenly experts are giving advice to sell it.... Multibagger Stock: 13500 रुपये के निवेश ने बनाया करोड़पति, पर अचानक क्यों एक्सपर्ट्स दे रहे इसे बेचने की सलाह....




Multibagger Stock :
जिन लोगों ने अभी इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश नहीं किया होगा, उसे निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि शेयर मार्केट एक्सपर्ट इस कंपनी के शेयर से अभी भी काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं.
नया भारत डेस्क: लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है केमिकल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयर कुछ समय पहले बड़ी तेजी से ऊपर भाग रहे थे, लेकिन फिर इसकी तेजी पर ब्रेक लग गया. लेकिन फिर इसकी तेजी पर ब्रेक लग गया। पिछले पांच दिनों में यह करीब नौ फीसदी टूट चुका है। शुक्रवार को यह करीब दो फीसदी की तेजी के साथ 2119 रुपये के भाव (Deepak Nitrite Share Price) पर बंद हुआ। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 1665 रुपये का टारगेट फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 21 फीसदी डाउनसाइड है। इसका मार्केट कैप 28901.69 करोड़ रुपये है। (Multibagger Stock)
लंबे समय में मल्टीबैगर साबित हुआ है Deepak Nitrite :
दीपक नाइट्राइट के शेयर लंबे समय में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। 15 नवंबर 2002 को यह 2.83 रुपये के भाव पर था जो शुक्रवार 11 नवंबर को 2119 रुपये के भाव (Deepak Nitrite Share Price) पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ नवंबर 2002 में महज 13500 रुपये लगाए गए होते तो यह 1.01 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई होती। (Multibagger Stock)
इस साल 18 जनवरी को दीपक नाइट्राइट के शेयर 2690.05 रुपये पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि इसके बाद 1 जुलाई 2022 तक यह करीब 37 फीसदी फिसलकर 1682.15 रुपये के भाव पर फिसल गया जो पिछले 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। शेयरों ने फिर पलटी मारी और उतार-चढ़ाव के साथ करीब 26 फीसदी रिकवर हो चुका है। (Multibagger Stock)
अब आगे क्या है रूझान :
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक कच्चे माल, यूटिलिटी और लॉजिस्टिक की ऊंची लागत का कंपनी के मार्जिन पर दबाव रहेगा। इसके अलावा फिनॉल प्लांट पूरी क्षमता से चल रही है यानी कि कंपनी की ग्रोथ फिलहाल सीमित दिख रही है। कंपनी के शेयर अभी वित्त वर्ष 2024 के अनुमानित ईपीएस के मुकाबले 20 गुना भाव यानी 20x FY24E EPS पर ट्रेड कर रहा है। (Multibagger Stock)