WhatsApp Chat Lock: अब लॉक कर सकेंगे अपना प्राइवेट चैट्स, वॉट्सऐप लेकर आया है ये धांसू फीचर, ऐसे करें एक्टिवेट...
WhatsApp Chat Lock: Now you will be able to lock your private chats, WhatsApp has brought this cool feature, activate it like this... WhatsApp Chat Lock: अब लॉक कर सकेंगे अपना प्राइवेट चैट्स, वॉट्सऐप लेकर आया है ये धांसू फीचर, ऐसे करें एक्टिवेट...




WhatsApp Chat Lock Feature :
नया भारत डेस्क : क्या अपना फोन किसी के हाथ में देते वक्त चिंता लगी रहती है कि आपके प्राइवेट मैसेजेस पर सामने वाले की नज़र न पड़ जाए? इस चिंता का समाधान खुद वॉट्सऐप ने कर दिया है. वॉट्सऐप पर अब एक ऐसा फीचर आ गया है जिसमें आप अपने प्राइवेट चैट्स को लॉक कर सकते हैं. इन चैट्स को बिना पासवर्ड या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के खोला नहीं जा सकेगा.
व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए एक नया और काम का फीचर रोलआउट कर दिया है. इस फीचर का नाम है चैट लॉक फीचर, ये फीचर आपको आपके पर्सनल मैसेज को पहले से भी ज्यादा सिक्योर बनाने का काम करेगा. वैसे तो व्हाट्सऐप पर यूजर्स को एंड टू एंड एनक्रिप्शन की सुविधा मिलती है, ऐसे में ये नया फीचर सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर जैसे काम करेगा जो आपकी चैट्स को और भी ज्यादा सुरक्षित रखेगा. क्या है ये फीचर और किस तरह से आएगा आप लोगों के काम? आइए जानते हैं. (WhatsApp Chat Lock Feature)
अगर आप चैट लॉक फीचर की मदद से चैट को लॉक करते हैं तो आप पासवर्ड की मदद से, फिंगरप्रिंट की मदद से या फिर फेस अनलॉक फीचर की मदद से अपनी चैट्स को अनलॉक कर पाएंगे. इस फीचर को यूजर्स के लिए ग्लोबल स्तर पर रोलआउट किया जा रहा है, बता दें कि ये फीचर ना केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बल्कि Apple iPhone यूज करने वाले यूजर्स को भी मिलेगा. (WhatsApp Chat Lock Feature)
जानें क्यों खास है व्हाट्सऐप चैट लॉक फीचर?
हाल ही में व्हाट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि इस फीचर का इस्तेमाल करने पर आपकी लॉक हुए चैट्स एक अलग ही फोल्डर में चली जाएंगी. इन चैट्स से जुड़े नोटिफिकेशन में ना ही आपको मैसेज भेजने वाले का नाम दिखाई देगा और ना ही मैसेज प्रीव्यू. इसके अलावा इन चैट्स में मिलने वाली मीडिया फाइल्स भी फोन की गैलरी में खुद से सेव नहीं होंगी. (WhatsApp Chat Lock Feature)
ऐसे मिलेगा आपको नया फीचर
व्हाट्सऐप का अगर आप भी ये नया फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बता दें कि आपको अपने फोन में दिए प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर में जाकर व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये फीचर व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के वर्जन 2.23.10.71 में मिलेगा. वहीं, आईओएस में ये फीचर 2.23.9.77 वर्जन में दिया गया है. (WhatsApp Chat Lock Feature)
ऐसे यूज करें फीचर
- जिस भी चैट को आप लॉक करना चाहते हैं, आपको पहले उस चैट को ओपन करना होगा. चैट ओपन करने के बाद आपको सामने वाले व्यक्ति के नाम पर टैप करना होगा. (WhatsApp Chat Lock Feature)
- जैसे ही आप सामने वाले व्यक्ति के नाम पर टैप करेंगे, आपको कई ऑप्शन्स नजर आएंगे, थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Chat Lock ऑप्शन नजर आएगा. एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि आप अपनी पहले से आर्काइव की गई चैट्स को लॉक नहीं कर पाएंगे, अगर आप अपनी आर्काइव चैट्स को लॉक करना चाहते हैं तो आपको पहले इन चैट्स को आर्काइव से हटाना होगा. (WhatsApp Chat Lock Feature)
- चैट लॉक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप पासवर्ड, फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक की मदद से चैट को लॉक कर पाएंगे. इनमें से आप किसी भी ऑप्शन को चुनकर अपनी चैट को लॉक कर पाएंगे. (WhatsApp Chat Lock Feature)