PPF Scheme : पीपीएफ निवेशकों के लिए बड़ी खबर! अब मिलेगा 11 महीने का मिलेगा इंटरेस्ट, जाने डिटेल...
PPF Scheme : Big news for PPF investors! Now interest will be available for 11 months, know the details... PPF Scheme : पीपीएफ निवेशकों के लिए बड़ी खबर! अब मिलेगा 11 महीने का मिलेगा इंटरेस्ट, जाने डिटेल...




PPF Scheme :
नया भारत डेस्क : अगर आपने भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश किया है तो हर महीने की 5 तारीख आपके लिए बेहद अहम है. अगर आप हर महीने की 5 तारीख को ध्यान में रखकर पैसा निवेश करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा मिलेगा. इस बात की जानकारी केंद्र सरकार की ओर से दी गई है. (PPF Scheme)
इस तारीख को पैसे जमा करना है जरूरी
इस स्कीम में निवेशकों को हर महीने की 15 तारीख को अकाउंट में पैसा डालना होता है. अगर पीपीएफ अकाउंट होल्डर्स ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें उस महीने का इंटरेस्ट नहीं दिया जाता है.
5 तारीख पर बैलेंस डालने से क्या है बेनिफिट?
अगर निवेशक हर महीने की 5 तारीख को पीपीएफ अकाउंट में निवेश करेंगे तो इससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा. आप पीपीएफ में एक साल मे 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. अब इसे आसानी भाषा में ऐसे समझिए कि अगर आप 20 अप्रैल को अपने पीपीएफ अकाउंट में यह राशि जमा करते हैं तो उस साल के दौरान आपको महज 11 महीने का ही इंट्रेस्ट मिलेगा. वहीं, अगर आप 5 अप्रैल को यह रकम अकाउंट में डालते हैं तो आपको 10,650 रुपये का लाभ होगा. (PPF Scheme)
ये है पीपीएफ पर इंट्रेस्ट रेट
इस स्कीम के तहत सरकार की ओर से ब्याज दर 7.1 फीसदी तय की गई है. हर महीने की 5 तारीख से लेकर आखिरी तारीख के दौरान जो भी न्यूनतम बैलेंस होता है उस पर उसी महीने ब्याज लगने लगता है. ऐसे में निवेशक 5 तारीख के बाद जो भी पैसा जमा करेंगे, उस पर अगले महीने से ब्याज का फायदा मिलता है. (PPF Scheme)
एक बार ही खोल सकते हैं खाता
बता दें कि पीपीएफ में एक व्यक्ति एक ही अकाउंट रख सकता है. जानकारी के मुताबिक 12 दिसंबर 2019 के बाद एक ही व्यक्ति के नाम से अपोन किए गए एक से ज्यादा अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे, जिन पर कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा. वहीं, कई पीपीएफ अकाउंट्स को मर्ज करने की भी मनाही है. (PPF Scheme)