Best Selling Car: आम आदमी की पहली पसंद बनी ये सस्ती कार, माइलेज है 33 किमी से ज्यादा, कीमत बुलेट के बराबर... जाने इसकी खासियत...

Best Selling Car: This cheap car became the first choice of the common man, the mileage is more than 33 km, the price is equal to the bullet... know its specialty... Best Selling Car: आम आदमी की पहली पसंद बनी ये सस्ती कार, माइलेज है 33 किमी से ज्यादा, कीमत बुलेट के बराबर... जाने इसकी खासियत...

Best Selling Car: आम आदमी की पहली पसंद बनी ये सस्ती कार, माइलेज है 33 किमी से ज्यादा, कीमत बुलेट के बराबर... जाने इसकी खासियत...
Best Selling Car: आम आदमी की पहली पसंद बनी ये सस्ती कार, माइलेज है 33 किमी से ज्यादा, कीमत बुलेट के बराबर... जाने इसकी खासियत...

Best Selling Car :

 

नया भारत डेस्क : भारतीय बाजार में आज कल कई एक से एक महंगी कार मौजूद हैं. इन कारों की कीमत करोड़ों रुपये तक है. भारत में आज भी पहली कार खरीदना लोगों का सपना होता है. आसमान छूती कारों की कीमत के चलते अब कार खरीदना इतना आसान नहीं रहा है. इसके अलावा अब बाजार में बड़ी गाड़ियों की ज्यादा मांग बढ़ गई है. इन सब के बीच एक ऐसी कार है, जो आज भी हर महीने हजारों लोगों के इस सपने को पूरा कर रही है. ये सस्ती कार लोगों के इस सपने को पूरा कर रही है. यह आम आदमी की पहली पसंद भी बन गई है. नतीजा यह रहा है कि जनवरी में यह देश में बिकने वाली कारों टॉप पर रही है. (Best Selling Car)

यहां जिस कार की बात कर रहे हैं, उसके नाम से लगभग सभी परिचित हैं. मारुति सुजुकी की ऑल्टो कई सालों से देश के आम आदमी की कार बनी हुई है. मारुति ने जनवरी में ऑल्टो की कुल 21,411 यूनिट्स बेची हैं. भारतीय बाजार में ऑल्टो दो मॉडल Alto 800 और Alto K10 में उपलब्ध है. ऑल्टो 800 की कीमत 3.53 लाख रुपये से शुरू होती है और ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है. (Best Selling Car)

खूबियां जान हो जाएंगे हैरान

मारुति सुजुकी ने पिछले साल ही भारतीय बाजार में बिलकुल नई ऑल्टो K10 को लॉन्च किया है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.95 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. यह 4 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें Std (O), LXi, VXi और VXi+ का ऑप्शन है. इस छोटी कार को हैचबैक 6 कलर ऑप्शन मैटेलिक सिजलिंग रेड, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटेलिक स्पीडी ब्लू, प्रीमियम अर्थ गोल्ड और सॉलिड व्हाइट में खरीद सकते हैं. अब कंपनी इसे ब्लैक कलर में उपलब्ध कर रही है. (Best Selling Car)

लग्जरी फीचर्स से लैस है कार

इस सस्ती कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है. इसका अलावा कार में कीलेस एंट्री और एक डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल जाता है. हैचबैक में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल ओआरवीएम भी मिलते हैं. इसके सेफ्टी किट में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं. मारुति ऑल्टो K10 को वैसे तो भारतीय बाजार में किसी से मुकाबले नहीं है. (Best Selling Car)