E-Shram Card : अब E-Shram Card धारकों को मिलेगा 2 लाख रुपए का फायदा, इन लोगों को मिलेगा लाभ, चेक करें अपनी पात्रता...
E-Shram Card: Now E-Shram Card holders will get benefit of Rs 2 lakh, these people will get benefit, check your eligibility... E-Shram Card : अब E-Shram Card धारकों को मिलेगा 2 लाख रुपए का फायदा, इन लोगों को मिलेगा लाभ, चेक करें अपनी पात्रता...




E-Shram Card :
नया भारत डेस्क : यदि आपने भी ई-श्रम के पोर्टल (e-shram portal) पर रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपके लिए खुशखबरी है ई श्रम योजना को लेकर एक बार फिर कई तरह के नए बदलाव किए गए हैं। श्रम कार्ड में अब सिर्फ 500 रुपये की आर्थिक सहायता वाला कार्ड नहीं बचा है। श्रम कार्ड योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले हेलो के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने कार्ड धारकों को 2 लाख रुपये के फायदे देने का ऐलान किया है। (E-Shram Card)
श्रम कार्ड पर जहां सरकार समय-समय पर बैंक खाते में 500 से लेकर ₹1000 तक की आर्थिक सहायता प्रोवाइड करती है। वही अब सरकार ने कि श्रम कार्ड धारकों को 2 लाख रुपये लाभ देने का ऐलान कर दिया है। (E-Shram Card)
श्रम मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों ( Labours ) जैसे प्रवासी श्रमिकों, निर्माण श्रमिकों, रेहड़ी-पटरी वालों, घरेलू कामगारों, प्लेटफॉर्म श्रमिकों और कृषि श्रमिकों को इस योजना के तहत फयदा दिया जाता है। ई-श्रम के लिए ऐसे किसानों को भी पात्र माना गया है जिनके पास खेती करने के लिए जमीन नहीं है। जिन किसानों के नाम कुछ भी जमीन है, ऐसे लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं है। इसलिए जमीन वाले किसान ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न करें। (E-Shram Card)
ई-श्रम कार्ड धारकों को 500 रुपए की साहयता के अलावा 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जाता है। गर्भवती महिलाओं को बच्चों के भरण-पोषण के लिए सहायता दी जा सकती है। यही नहीं कई अन्य योजनाओं में भी ई-श्रम के तहत ही आवेदन मांगे जा रहे हैं। जिनका लाभ उठा लाभार्थी उठा सकते हैं। आपको बता दें कि ई-श्रम के तहत इसी माह चौथी किस्त जारी की जा सकती है। (E-Shram Card)