WhatsApp AI Srickers : वॉट्सऐप यूज़र्स की हुई मौज! शुरू हुई जबर्दस्त फीचर, चैटिंग करने में अब पहले से ज्यादा आएगा मजा...
WhatsApp AI Srickers: WhatsApp users have fun! Awesome feature started, now chatting will be more fun than before... WhatsApp AI Srickers : वॉट्सऐप यूज़र्स की हुई मौज! शुरू हुई जबर्दस्त फीचर, चैटिंग करने में अब पहले से ज्यादा आएगा मजा...




WhatsApp AI Srickers :
नया भारत डेस्क : WhatsApp नए फीचर्स के साथ लगातार पहले से बेहतर बना रहा है। इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप में एक नए फीचर की एंट्री हुई है। इस फीचर की मदद से यूजर चैटिंग को मजेदार बनाने के लिए AI Srickers को क्रिएट और शेयर कर सकते हैं। (WhatsApp AI Srickers)
वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप वॉट्सऐप के इस नए फीचर की झलक देख सकते हैं। इस स्क्रीनशॉट में नया क्रिएट बटन दिख रहा है। नए बटन को कंपनी कीबोर्ड में दिए गए स्टिकर टैब में ऑफर कर रही है। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको जिस तरह का स्टिकर चाहिए उसे वॉट्सऐप को समझाना होगा। (WhatsApp AI Srickers)
इसके बाद वॉट्सऐप आपके डिस्क्रिप्शन के आधार पर बनाए गए AI स्टिकर्स सेट को दिखाएगा। इसमें आप अपनी पसंद के स्टिकर को सेलेक्ट और शेयर कर सकते हैं। ये एआई स्टिकर्स मेटा के सिक्योर टेक्नोलॉजी से जेनरेट होते हैं। WABetaInfo के अनुसार यूजर्स के पास एआई स्टिकर्स का पूरा कंट्रोल होगा। अगर आपको ऐसा लगता है कि स्टिकर सही नहीं या आपत्तिजनक है, तो आप इसे मेटा को रिपोर्ट भी कर सकते हैं। (WhatsApp AI Srickers)
इन यूजर्स के लिए आया नया फीचर :
ध्यान रखने वाली बात यह है कि वॉट्सऐप में आया यह नया फीचर पूरी तरह ऑप्शनल है। इसका मतलब हुआ कि आप इसे चाहें तो यूज कर सकते हैं और अगर आपको यह पसंद नहीं, तो आप इसे इग्नोर भी कर सकते हैं। नए फीचर की खास बात है कि एआई से बनने वाले स्टिकर्स को रिसीवर आसानी से पहचान भी सकते हैं। मेटा ने इस फीचर को अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो आप इस फीचर को बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.17.14 अपडेट में यूज कर सकते हैं। (WhatsApp AI Srickers)