PM Kisan Yojana : किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी! अब इन किसानों को हर साल मिलेंगे 12,000 रुपए, जाने डिटेल...
PM Kisan Yojana: Great news for farmers! Now these farmers will get Rs 12,000 every year, know the details... PM Kisan Yojana : किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी! अब इन किसानों को हर साल मिलेंगे 12,000 रुपए, जाने डिटेल...




PM Kisan Yojana :
नया भारत डेस्क : पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना से देश के 11 करोड़ किसान जुड़े हुए हैं। अब तक इस योजना की 14 किस्तें किसानों को मिल चुकी है। पीएम मोदी ने 27 जुलाई 2023 को ही इस योजना की 14वीं किस्त देश के 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी। अब इस योजना की 15वीं किस्त भेजने की तैयारी सरकार कर रही है। इसी बीच किसानों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। (PM Kisan Yojana)
अब इस योजना के साथ ही राज्य सरकार की ओर से किसानों को अलग से 6,000 रुपए दिए जाएंगे। इसका लाभ राज्य के लाखों किसानों को मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से सीएम किसान कल्याण योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को पीएम किसान योजना से मिलने वाली राशि से अलग 6,000 रुपए की राशि हर साल दिए जाने का फैसला किया गया है। (PM Kisan Yojana)
खास बात यह है कि इसके लिए कैबिनेट की बैठक में भी स्वीकृति दे दी गई है। अब प्रदेश के पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को 6,000 अतिरिक्त प्राप्त होंगे। इस तरह राज्य के किसानों को दोनों योजनाओं से कुल 12,000 रुपए का लाभ मिलेगा। (PM Kisan Yojana)
कैबिनेट की बैठक में मिली योजना की राशि बढ़ाने की मंजूरी :
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से हर साल 6,000 रुपए हर चार माह के अंतराल में प्रदान किए जाते हैं। इस तरह किसानों को 2,000 रुपए की तीन किस्तें केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाती हैं। इसी के साथ प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत अब तक 4,000 रुपए दो समान किस्तों में दिए जाते हैं। (PM Kisan Yojana)
लेकिन अब यहां के किसानों को दो किस्तों की जगह तीन किस्तें इस योजना के तहत दी जाएंगी ठीक उसी तरह जिस तरह पीएम किसान योजना में किसानों को मिलती हैं। इसके लिए कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है और जल्द किसानों को इस योजना से भी 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों का लाभ होगा। (PM Kisan Yojana)
इस संबंध में बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में किसान कल्याण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 से पात्र किसानों को 6000 रुपए का भुगतान करने की स्वीकृति दे दी गई है। इससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को अब हर साल 6000 की जगह 12,000 रुपए मिलना शुरू हो जाएंगे। (PM Kisan Yojana)
कब जारी होगी किसान कल्याण योजना की किस्त :
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की तरह ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत अब दो नहीं तीन किस्ते जारी होंगी। इसमें पहली किस्त किसानों को 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवबंर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च तक जारी करेगी। इस योजना की किस्त भी किसानों को पीएम किसान योजना की तरह ही प्रदान की जाएगी। (PM Kisan Yojana)
इस तरह अब दोनों योजनाओं में एमपी के किसानों को कुल 12,000 की राशि हर साल प्राप्त होगी। बता दें कि पहले किसान कल्याण योजना की दो किस्तें क्रमश: 1 अप्रैल से 31 अगस्त और इसकी दूसरी किस्त 1 सितंबर से 31 मार्च की अवधि में जारी की जाती थीं। इस तरह पहले दोनों योजनाओं को मिलाकर किसानों को 10,000 रुपए हर साल मिलता था, लेकिन अब दोनों योजनाओं से किसानों को हर साल 12,000 रुपए मिलने लग जाएंगे। (PM Kisan Yojana)
कैसे मिल सकता है एक साथ दो योजनाओं का लाभ :
यदि आप एमपी के किसान हैं तो आप इन दोनों योजनाओं का लाभ एक साथ ले सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना से जुड़ना होगा। इसके बाद ही आपको राज्य सरकार की किसान कल्याण योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। बता दें कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को ही पीएम किसान कल्याण योजना का लाभ दिया जाता है। (PM Kisan Yojana)
इस योजना के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। यदि आप पीएम किसान योजना के तहत सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं तो आप इस योजना का लाभ लेने के लिए स्वत: ही अधिकारी बन जाते हैं। इस योजना का लाभ केवल पीएम किसान योजना के तहत सम्मान निधि की राशि प्राप्त करने वाले किसानों को ही दिया जाएगा। (PM Kisan Yojana)
कैसे चेक करें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लिस्ट में अपना नाम :
यदि आपका नाम किसान कल्याण योजना की लिस्ट में है तो आप इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। इसके लिए आपको इस योजना की लिस्ट में अपना नाम देखना होगा। बात दें कि कई अपात्र किसानों के नाम पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट से हटाए गए हैं। (PM Kisan Yojana)
यदि कोई अपात्र किसान है जिसे पीएम किसान योजना के तहत सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है तो उसे किसान कल्याण योजना का लाभ भी नहीं दिया जाएगा। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम पीएम किसान कल्याण योजना में है या नहीं तो आप इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके पता कर सकते हैं, यह इस प्रकार से है- (PM Kisan Yojana)
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए अधिकृत पोर्टल sarra.mp.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।
- यहां किसानों के लिए ऑनलाइन आवेदन, सत्यापन और पेमेंट के भुगतान की स्थिति देखी जा सकती है।
- अब आपको sarra.mp.gov.in के होम पेज पर दिए गए किसान कल्याण योजना के डेशबोर्ड पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में अपने जिले का नाम, तहसील का नाम, हल्का और गांव का नाम सलेक्ट करना होगा।
- ऐसा करते ही आपको इस पेज में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (mukhyamantri kisan kalyan yojana) में आपके आवेदन के वेरिफिकेशन और पेमेंट भेजे जाने का पूरा स्टेटस दिखाई दे जाएगा।
आप भी प्राप्त सकते हैं हर साल 12,000 रुपए :
यदि आप एमपी के किसान है और अभी तक आपको मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ नहीं मिल पाया है तो आप भी इसका लाभ ले सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपका नाम पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में शामिल होना चाहिए। इसके बाद ही आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। (PM Kisan Yojana)
यदि आपका नाम पीएम किसान योजना की पात्रता सूची में शामिल है तो आपको गांव के पटवारी के माध्यम से सीएम किसान कल्याण योजना का फार्म भरकर जमा करा सकते हैं। आवेदन के लिए आपको मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। इसके साथ ही आपके पास आधार कार्ड, खसरा-खतौनी की नकल, बैंक पास बुक की कॉपी, समग्र आईडी और आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है। (PM Kisan Yojana)