Solar Rooftop Yojana 2023 : मात्र 500 रूपए में लगवाएं सोलर पैनल, सरकार ने शुरू की नई योजना, जल्दी उठायें फायदा...

Solar Rooftop Yojana 2023: Get solar panels installed in just Rs 500, the government has started a new scheme, avail the benefits soon... Solar Rooftop Yojana 2023 : मात्र 500 रूपए में लगवाएं सोलर पैनल, सरकार ने शुरू की नई योजना, जल्दी उठायें फायदा...

Solar Rooftop Yojana 2023 : मात्र 500 रूपए में लगवाएं सोलर पैनल, सरकार ने शुरू की नई योजना, जल्दी उठायें फायदा...
Solar Rooftop Yojana 2023 : मात्र 500 रूपए में लगवाएं सोलर पैनल, सरकार ने शुरू की नई योजना, जल्दी उठायें फायदा...

Solar Rooftop Yojana 2023 :

 

नया भारत डेस्क : गर्मी से निजात पाने के लिए एसी और पंखे का इस्तेमाल शुरू हो जाता है. इसके अलावा गर्मियों में अक्सर लोड शेडिंग बढ़ जाती है. इसकी वजह लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन आप सिर्फ एक काम करके महंगी बिजली से लेकर लोड शेडिंग तक से छुटकारा पा सकते हैं. (Solar Rooftop Yojana 2023)

इसके लिए आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाना होगा. सरकार सोलर पैनल लगवाने के लिए पैसे भी दे रही है. अगर आप सोलर पैनल लगवा लेते हैं, तो आपको महंगी बिजली से छुटकारा मिल जाएगा. सोलर पैनल लगवाने के लिए दक्षिण बिहार के उपभोक्ताओं को http://sbpdcl.co.in और उत्तर बिहार वालों को http://nbpdcl.co.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. (Solar Rooftop Yojana 2023)

इसके साथ 500 रुपए शुल्क जमा करना होगा. अबतक 7 हजार लोगों ने आवेदन दिया है. इसकी जांच डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों द्वारा चयनित 26 एजेंसियों ने शुरू कर दी है. बिजली उपभोक्ताओं की सहमति मिलने पर एजेंसी के अधिकारी छत पर सोलर लगाने की जगह, सूर्य की रोशनी आदि की जांच कर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को रिपोर्ट देंगे. इसके बाद डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के इंजीनियर टेक्निकल जांच करेंगे. (Solar Rooftop Yojana 2023)

इसके बाद चयनित उपभोक्ताओं को अनुदान घटाकर शेष राशि जमा करनी होगी. इसके बाद सोलर पैनल लगेगा। सोलर पैनल लगाने वाली एजेंसी 5 साल तक नि:शुल्क मेंटेंनेंस करेगी. इसके बाद मेंटेनेंस शुल्क देना होगा. यह सोलर पैनल 25 साल तक बिजली उत्पादन करेगा. (Solar Rooftop Yojana 2023)

उपभोक्ता संख्या डालते ही शुरू होगी प्रक्रिया

बिजली कंपनियों की वेबसाइट पर उपभोक्ता संख्या डालते ही आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. आवश्यक लोड, तस्वीर, पहचान पत्र वबिजली बिल अपलोड कर 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करते ही उनका आवेदन प्रोसेस में आ जायेगा. आगे की प्रक्रिया के लिए उनको बिजली कंपनी में सूचीबद्ध वेंडरों में से किसी एक का चयन करना होगा. फिर एजेंसी के द्वारा स्थल निरीक्षण कर सोलर प्लांट लगाने की मंजूरी दी जायेगी. पूरी प्रक्रिया को वेबसाइट पर ट्रैक किया जा सकेगा. (Solar Rooftop Yojana 2023)

एक से दस किलोवाट तक का लगवा सकेंगे सोलर प्लांट

कोई भी व्यक्ति अपने निजी परिसर में एक से दस किलोवाट, जबकि हाउसिंग सोसाइटीज में 500 किलोवाट क्षमता तक का सोलर पावर प्लांट लगवा सकेंगे. तीन किलोवाट तक सोलर पावर प्लांट लगवाने पर 65 फीसदी, जबकि उससे अधिक क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाने पर 45 फीसदी सरकारी अनुदान मिलेगा. चयनित वेंडर के द्वारा पांच वर्षों तक लगाये गये रूफटॉप का रखरखाव किया जायेगा. वैसे सोलर पैनल सामान्यत: 25 वर्षों तक कार्य करता है. (Solar Rooftop Yojana 2023)

दो किस्तों में राशि का भुगतान करना होगा उपभोक्ता को

चयनित होने पर उपभोक्ता को अपने हिस्से की राशि दो किस्तों में सीधे वेंडर के खाते में भुगतान करनी होगी. पहली किस्त की 80 फीसदी राशि समझौते पर हस्ताक्षर के साथ ही एडवांस भुगतान होगा. दूसरी किस्त की 20 फीसदी राशि उपभोक्ता के परिसर में आवश्यक सामग्री डिलिवरी करने के बाद भुगतान की जायेगी. सरकार इसमें सब्सिडी भी दे रही है. (Solar Rooftop Yojana 2023)

निजी परिसर के लिए मिलने वाला अनुदान

  • 1 किलोवाट 46923 रुपये 65%
  • 1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 65%
  • 2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 65%
  • 3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 %
  • हाउसिंग सोसाइटी के लिए मिलने वाला अनुदान :
  • 1 किलोवाट 46923 रुपये 45%
  • 1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 45%
  • 2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 45%
  • 3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 %
  • 10 से 100 किलोवाट 38236 रुपये 45%
  • 100 से 500 किलोवाट 35886 रुपये 45%