Bank Loan Update : आमआदमी की जेब को मिलेगी राहत! सरकारी बैंकों के बैड लोन में हुई भारी गिरावट, यहाँ देखें पूरी डिटेल...
Bank Loan Update: Common man's pocket will get relief! Heavy decline in bad loans of public sector banks, see full details here... Bank Loan Update : आमआदमी की जेब को मिलेगी राहत! सरकारी बैंकों के बैड लोन में हुई भारी गिरावट, यहाँ देखें पूरी डिटेल...




Bank Loan Update :
नया भारत डेस्क : बैंकिंग सेक्टर में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. खासकर बैड लोन के मोर्चे पर बैंकों को लगातार राहत की सांस मिलती हुई दिखाई दे रही है. लगातार लोन कलेक्शन और असेट क्वालिटी में सुधार की वजह से बैड लोन में लगातार 5वीं तिमाही में गिरावट आई है. 29 बैंकों के डेटा को आधार पर सालाना बैड लोन 42.5 फीसदी कम होकर 18,354.4 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2019 तिमाही के बाद सबसे कम है. बीते एक साल में बैड लोन में गिरावट सबसे तेजी हुई है. मार्च 2022 से मार्च 2023 तक में 51.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. (Bank Loan Update)
बैंकों का कम हुआ बैड लोन-
क्रेडिट मार्केट के हेल्थ पर नजर रखने वाले केयरएज डेट क्वालिटी इंडेक्स ने 29 बैंकों का डेटा सैंपल लिया है और एनालिसस किया है. सीडीक्यूआई के एनालिसस के अनुसार असेट क्वालिटी में आठ महीनों से मार्च 2023 तक हर महीने में लगातार सुधार देखने को मिला है. सीडीक्यूआई मार्च 2023 में बढ़कर 93.5 हो गया, जो दो साल पहले 89.8 था. (Bank Loan Update)
अगर बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही से कंपेयर करें तो कुल सैंपल बैंकों में से 20 बैंक या 3 में 2 बैंकों का बैड लोन लगातार कम हुआ है. वहीं दूसरी ओर मार्च तिमाही में कुछ प्राइवेट बैंकों के नाम कम है क्योंकि कुछ बैंकों के बैड लोन में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. (Bank Loan Update)
सरकारी बैंकों के बैड में लोन ज्यादा गिरावट-
अगर प्राइवेट सेक्टर बैंकों के बैड लोन की बात करें तो सैंपल बैंकों का बैड लोन सालाना आधार पर 59 फीसदी कम हुआ है जो 3097 करोड़ रुपये है और कुल सैंपल बैंकों के बैड लोन में गिरावट का करीब 17 फीसदी है. वहीं सरकारी बैंकों के बैड लोन में गिरावट 37 फीसदी से ज्यादा देखने को मिली जो 15,257.4 करोड़ रुपये था. (Bank Loan Update)
केयर एज की ओर से लिए गए सैंपल बैंकों की नेट इंट्रस्ट इनकम में लगातार पांचवीं तिमाही में बढ़ोतरी देखने को मिली है. मार्च 2023 तिमाही में यह 28.9 फीसदी बढ़कर 1.8 लाख करोड़ रुपए हो गया. (Bank Loan Update)