SBI Loan Hike : RBI के इस फैसले के बाद SBI ने दिया ग्राहकों को झटका ! फिर महंगा किया लोन, जाने आपके Loan की EMI, पर कितना पड़ेगा असर...

SBI Loan Hike: After this decision of RBI, SBI gave a shock to the customers! Then the loan became expensive, know the EMI of your loan, how will it affect ... SBI Loan Hike : RBI के इस फैसले के बाद SBI ने दिया ग्राहकों को झटका ! फिर महंगा किया लोन, जाने आपके Loan की EMI, पर कितना पड़ेगा असर...

SBI Loan Hike : RBI के इस फैसले के बाद SBI ने दिया ग्राहकों को झटका ! फिर महंगा किया लोन, जाने आपके Loan की EMI, पर कितना पड़ेगा असर...
SBI Loan Hike : RBI के इस फैसले के बाद SBI ने दिया ग्राहकों को झटका ! फिर महंगा किया लोन, जाने आपके Loan की EMI, पर कितना पड़ेगा असर...

SBI Loan Hike :

 

15 अगस्त के दिन एसबीआई ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। भारत के सबसे बड़े ऋणदाता बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज यानी कि 15 अगस्त से अपना लोन महंगा कर दिया है। बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में वृद्धि की है। इससे लोन लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई पर बोढ़ बढ़ेगा। लोन लेने वाले लोगों को अब ब्याज दरों के रूप में पहले से ज्यादा कर्ज चुकाना पड़ेगा। एक वर्षीय एमसीएलआर को रिटेल लोन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि बैंक के लॉन्ग टर्म लोन जैसे होम लोन इस दर से जुड़े होते हैं। (SBI Loan Hike)

लेंडिंग रेट बढ़ने से कर्ज महंगा हो जाएगा और लोन की ईएमआई पहले से अधिक भरनी होगी. यहां लेंडिंग रेट का अर्थ एमसीएलआर यानी कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट से है. जिन लोगों ने एमसीएलआर के आधार पर लोन लिया है, उन्हें अधिक ब्याज देना होगा, उनकी ईएमआई पहले से अधिक आएगी. रिटेल लोन में एक साल का एमसीएलआर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. (SBI Loan Hike)

ओवरनाइट से तीन महीने तक का एसबीआई एमसीएलआर 7.15 परसेंट से बढ़ाकर 7.35 परसेंट कर दिया गया है. इसी तरह छह महीने का एमसीएलआर 7.45 परसेंट से 7.65 परसेंट, एक साल का एमसीएलआर 7.5 से 7.7 परसेंट, दो साल का एमसीएलआर 7.7 परसेंट से 7.9 परसेंट और तीन साल का एमसीएलआर 7.8 परसेंट से 8 परसेंट कर दिया गया है. पिछले महीने भी एसबीआई ने एमसीएलआर में 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की थी. (SBI Loan Hike)

एसबीआई के लेटेस्ट एमसीएलआर रेट :

  1. ओवरनाइट- 7.35 परसेंट
  2. एक महीना- 7.35 परसेंट
  3. तीन महीना- 7.35 परसेंट
  4. छह महीना- 7.65 परसेंट
  5. एक साल- 7.7 परसेंट
  6. दो साल- 7.9 परसेंट
  7. तीन साल- 8 परसेंट

क्यों बढ़ा एमसीएलआर :

स्टेट बैंक ने एमसीएलआर में बढ़ोतरी इसलिए की है क्योंकि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट बढ़ा दिया है. पिछले महीने रिजर्व बैंक ने एकमुश्त 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की. इसके चलते कई बैंकों ने अपने लेंडिंग रेट बढ़ा दिए हैं. हालांकि एफडी और सेविंग अकाउंट की दरों में फायदा देखा जा रहा है. पिछले हफ्ते एसबीआई ने रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर बढ़ाई थी. अलग-अलग अवधि की एफडी दरें बढ़ाई गई हैं. एसबीआई वर्तमान में 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की मैच्योरिटी वाली एफडी स्कीम चला रहा है, जिसमें ब्याज दर आम जनता के लिए 2.90% से 5.65% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.40% से 6.45% है.  (SBI Loan Hike)

कितनी बढ़ेगी ईएमआई :

मान लें आपने 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का लोन लिया है. अगर लोन के रेट में बढ़ोतरी के बाद ब्याज दर 7.55 परसेंट हो तो ईएमआई कुछ इस प्रकार होगी. 20 साल के लिए 30 लाख के लोन की ईएमआई 24260 रुपये देनी होगी. इस तरह ग्राहक को ब्याज के रूप में कुल 28,22,304 रुपये चुकाने होंगे. अब मान लें 7.55 परसेंट के रेट में भी बढ़ोतरी हो जाए, तो ईएमआई कुछ प्रकार होगी. अगर ब्याज दर 7.55 परसेंट से बढ़कर 8.055 परसेंट हो जाए तो ईएमआई 25187 रुपये होगी और आपको ब्याज के रूप में कुल 3,044,793 रुपये देने होंगे. (SBI Loan Hike)