Toll Tax: टोल टैक्स को लेकर नितिन गडकरी ने कर दिया ये एलान, वाहन चालकों की हो गयी बल्ले बल्ले... .
Toll Tax: Nitin Gadkari made this announcement regarding toll tax, the drivers became angry. Toll Tax: टोल टैक्स को लेकर नितिन गडकरी ने कर दिया ये एलान, वाहन चालकों की हो गयी बल्ले बल्ले...




नया भारत डेस्क : अधिकतर ऐसा होता है कि लोग टोल टैक्स देने से चूक जाते हैं और जिसको लेकर सजा का कोई प्रावधान भी नहीं है. लेकिन इसी संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि साल 2024 से पहले देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेसवे तैयार हो जाएंगे और भारत सड़कों के मामले में अमेरिका के बराबर होगा. जिसका करोड़ों वाहन चालकों पर असर पड़ेगा. (Toll Tax)
टोल टैक्स टेक्नोलॉजी में होगा बदलाव :
आपको बता दें ग्रीन एक्सप्रेस वे बनने के बाद भारत सड़कों के मामलों में अमेरिका के बराबर हो जाएगा. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बताया कि टोल टैक्स को वसूलने के लिए नियमों और टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव होगा.
टोल टैक्स की वसूली के लिए 2 तरीके बना सकती है सरकार :
सरकार आने वाले दिनों पर टोल की वसूली के लिए 2 ऑप्शन देने पर प्लान बना रही है. इसमें पहला ऑप्शन कारों में ‘जीपीएस’ (GPS) प्रणाली लगाई जा सकती है. वहीं, दूसरा तरीक आधुनिक नंबर प्लेट से संबधित है. फिलहाल अभी इसके लिए प्लानिंग चल रही है. (Toll Tax)
अभी नहीं है कोई सजा का प्रावधान :
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि टोल टैक्स न चुकाने पर किसी भी तरह की सजा का प्रावधान नहीं है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में टोल टैक्स वसूलने के लिए प्रोद्यौगिकी के इस्तेमाल पर भी जोर दिया जाएगा. (Toll Tax)
सीधे खाते से कट जाएगा पैसा :
नितिन गडकरी ने आगे कहा है कि कहा कि अब तक टोल नहीं देने पर सजा का प्रावधान नहीं है, लेकिन टोल के संबंध में एक विधेयक लाने की तैयारी चल रही है. अब टोल टैक्स सीधा आपके बैंक खाते से काटा जाएगा. इसके लिए कोई अलग से कार्रवाई नहीं होगी. नितिन गडकरी ने बताया है कि अब टोल टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा, सीधा आपके खाते से अमाउंट कट जाएगा. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘2019 में, हमने एक नियम बनाया कि कारें कंपनी-फिटेड नंबर प्लेट के साथ आएंगी. (Toll Tax)