Sahara India Payment : पैसे भुगतान को लेकर बड़ी खबर! अगर आपका नही पैसा फंसा है सहारा या PCAL में … तो अब नई तरीकें से मिलेगा, यहाँ जाने पूरी प्रक्रिया....
Sahara India Payment: Big news regarding money payment! If your money is not stuck in Sahara or PCAL… then now you will get it in a new way, know the whole process here…. Sahara India Payment : पैसे भुगतान को लेकर बड़ी खबर! अगर आपका नही पैसा फंसा है सहारा या PCAL में … तो अब नई तरीकें से मिलेगा, यहाँ जाने पूरी प्रक्रिया....




Sahara India Payment :
नया भारत डेस्क : सहारा इंडिया परिवार के निवेशकों का पैसा कितने दिन में वापस मिलेगा। सहारा इंडिया और पीएसीएल जैसी अन्य संस्थानों मे देशभर के लाखों निवेशकों के वर्षों से जमा धन की वापसी की मांग को लेकर देशभर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार की अनुमति से वर्षों पूर्व सहारा इंडिया तथा पीएसीएल जैसी कई अन्य संस्थानों ने धन को दोगुना करने का आश्वासन देकर लोगों से धन जमा कराया और जब धन वापसी का समय आया तो यह संस्थाएं तरह-तरह की बहानेबाजी करके धन को अपने पास ही रोके रखी हैं। इस बीच केंद्र सरकार के निर्देश से इन संस्थानों की गतिविधियों को रोक दिया गया। फलस्वरूप लाखों की संख्या में इन संस्थानों में अपना धन जमा करने वाले लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। (Sahara India Payment)
अगर आपका पैसा सहारा इंडिया, पीएसीएल या अन्य किसी चिटफंड कंपनी में फंसा है तो आपके लिए बड़ी खबर है। आपका पैसा वापस दिलाने के लिए सरकार के निर्देश पर प्रत्येक तहसील परिसर में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों के लिए काउंटर खोले जा रहे हैं । बता दें चिटफंड कंपनियों में ठगी के शिकार हुए पीड़ित जमाकर्ता परिवार अपनी कमाई के कुछ अंश को इस आशा के साथ जमा किया था कि भविष्य में उनको ब्याज सहित एक मोटी रकम मिलेगी। कई कंपनियां छोटे-छोटे कस्बों से अपना ऑफिस बंद कर फरार हो गईं तो कुछ पर जांच तो कुछ पर कार्रवाई चल रही है। (Sahara India Payment)
पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने सहारा के निवेशकों का पैसा वापस दिलाने की बात की थी। सुप्रीम कोर्ट भी सख्त हुआ है। ऐसे में इस बार अगर आप दावा करने से चूक गए तो पैसा मिलने में दिक्कत होगी। इसके लिए आप अपनी तहसील में जाएं। वहां एक काउंटर होगा, जहां चिटफंड कंपनियों द्वारा की गई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की जाएगी। इसके लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा। (Sahara India Payment)
यह है क्लेम करने की प्रक्रिया
तहसील में अपना आधार कार्ड, पैन हो तो पैन कार्ड, जिस खाते में पैसा वापस पाना चाहते हैं, उस बैक की पासबुक या कैंसिल चेक, चिटफंड कंपनी द्वारा दी गई रसीद या बॉन्ड की फोटो कॉपी ले जाएं। एक फार्म मिलेगा, जिसे भरकर इन दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न कर जमाकर रसीद ले लें। (Sahara India Payment)
चिटफंड कंपनी की 793 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने मार्गदर्शी चिटफंड प्राइवेट लिमिटेड (एमसीएफपीएल) की 793 करोड़ रुपये की चल संपत्तियां कुर्क करने का एक आदेश सोमवार को जारी किया। अधिकारियों ने अनुसार, राज्य सरकार को अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के प्रमुख एन संजय से अनुरोध मिलने के बाद यह आदेश जारी किया गया। (Sahara India Payment)