Business Plan : गाँव में शुरू कर सकते है ये धांसू बिसनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई, सरकार भी करेगी मदद, जाने डिटेल...
Business Plan: You can start this cool business in the village, you will earn huge income every month, government will also help, know the details... Business Plan : गाँव में शुरू कर सकते है ये धांसू बिसनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई, सरकार भी करेगी मदद, जाने डिटेल...




Business Plan :
नया भारत डेस्क : आपको बता दें अगर आप खुद का बिजनेस करने पर विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है। जी हां केंद्र सरकार मोदी स्टार्टअप योजना के तहत बड़े से बड़ें बिजनेस को शुरु कर सकते हैं। यानि कि सरकार के द्वारा बिजनेस करने वाले की सहायता की जाएगी। दरअसल हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वह मसरूम की खेती का बिजनेस इस बिजनेस के बारे में हम काफी विस्तार से जान सकते हैं। (Business Plan)
मसरूम की खेती एक आसान और काफी फायदेमंद खेती के रूप में जाना जाता है। इस खेती के लिए किसान को सिर्फ 3 हजार रुपये से 4 हजार रुपये खर्चा आता है। यानिकि दूसरी फसल की तुलना में काफी कम है। इसके लिए आपके पास एक 10 बाई 10 का कमरा होना चाहिए जिससे कि इसमें मसरूम को उगाया जा सके। इसकी खेती करने के लिए सरकारी एग्रीकल्चर इंस्टिट्यूशन्स से फ्री स्किल प्राप्त कर सकते हैं। इस सस्था में आपको मशरूम की खेती करने और उसको कैसे बेचना है सभी के बारे में बताया जाएगा। (Business Plan)
इसके अलावा सब्सिडी कैसे प्राप्त करें इसके बारे में फुल डिटेल दी जाएगी। इससे आपको खेती से ज्यादा से ज्यादा लाभ होगा। मशरूम की खेती आज के समय जरुरी प्राकृतिक स्त्रोत के रूप में फेमस हो रही है। इसकी खास बात ये है कि इन लोगों के बीच में जो भी लोग गावों या शहरों में खेती करने इच्छुक हैं और पूंजी नहीं तो ह एक कमरे से बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इसकी कीमत 150 रुपये 500 रुपये के बीच में होती है। ऐसे में अगर आपके पास 10 फिट की जमीन हैं तो आपको करीब 5 हजार रुपये का निवेश करना होगा। इससे बीजों, मिट्टी और दूसरे सामान भी शामिल हैं। (Business Plan)
मशरूम की खेती से आप 10 से 15 हजार रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। जो कि एक साधारण बिजनेस के रूप में काफी जरुरी हो सकता है। बहराल आप ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकते हैं। ऐसे में आपको ये विचार करना होगा कि मशरूम का प्रोडक्ट को कैसे बेचा जा सकता है। आप मशरूम के अचार, पाउडर, पापड़ और दूसरे जरुरी सामान को तैयार कर पेश किया जा सकता है। जिससे कि आपकी इनकम को लाखों में किया जा सके। (Business Plan)