pTron Force X10 : सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकते हैं pTron की नई Force X10 स्मार्टवॉच! इस दिन शुरू होगी सेल...

pTron Force X10: You can buy pTron's new Force X10 smartwatch for just Rs 99! Sale will start on this day... pTron Force X10 : सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकते हैं pTron की नई Force X10 स्मार्टवॉच! इस दिन शुरू होगी सेल...

pTron Force X10 : सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकते हैं pTron की नई Force X10 स्मार्टवॉच! इस दिन शुरू होगी सेल...
pTron Force X10 : सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकते हैं pTron की नई Force X10 स्मार्टवॉच! इस दिन शुरू होगी सेल...

pTron Force X10:

 

pTron की इस नई Force X10 स्मार्टवॉच को चार कलर्स में उतारा गया है, जिनमें ग्लैम ब्लैक, प्योर ब्लैक, स्पेस ब्लू और स्यूड पिंक शामिल हैं। इसकी कीमत 1499 रुपये रखी गई है। 4 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे से आप इसे अमेज़न इंडिया से खरीद सकते हैं। इसमें एक साल की वारंटी भी दी जाएगी। स्पेशल लॉन्च ऑफर के तौर पर पहले 100 ग्राहक लॉन्च के दौरान Force X10 को सिर्फ 99 में खरीद सकते हैं। (pTron Force X10)

कॉलिंग वाली सस्ती Smartwatch चाहिए, तो पीट्रॉन की लेटेस्ट स्मार्टवॉच आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है। pTron ने आज भारत में अपने लेटेस्ट वियरेबल के तौर पर pTron Force X10 Smartwatch को लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और रिसीविंग फंक्शन की सुविधा भी है और इसकी कीमत बेहद किफायती है। Force X10 में अल्ट्रा-स्लिम और लाइट डिजाइन और ईजी-टू-यूज हेल्थ मैनेजमेंट फीचर्स हैं। (pTron Force X10)

कीमत, ऑफर उपलब्धता

कंपनी के अनुसार, Ptron Force X10 स्मार्टवॉच Amazon इंडिया पर 4 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे 1499 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। वॉच पर एक साल की वारंटी मिलेगी। स्पेशल लॉन्च ऑफर के तौर पर पहले 100 ग्राहक लॉन्च के दौरान Force X10 को सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकते हैं। Ptron Force X10 चार कलर ग्लैम ब्लैक, प्योर ब्लैक, स्पेस ब्लू और साबर पिंक में उपलब्ध होगी। (pTron Force X10)

सबसे पहले देखें Ptron Force X10 की खासियत

एर्गोनोमिक और लाइटवेट Ptron Force X10 में 1.7 इंच का एचडी फुल-टच कलर डिस्प्ले है। 2.5डी कर्व्ड गोलाकार डायल अलॉय मेटल केसिंग में आता है। कंपनी के अनुसार, स्मार्टवॉच को लंबे समय तक चलने के लिए बनाया गया है। वॉच 8 सक्रिय स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। स्मार्टवॉच यूजर्स को रियल टाइम में ब्लड-ऑक्सीजन और हार्ट रेट ट्रैक करने में मदद करती है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में मात्र 3 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद इसे लगातार 5 दिनों तक यूज किया जा सकता है। 

Ptron Force X10 वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है यानी इसपर पानी भी बेअसर है। अन्य फीचर्स में राइज एंड वेक डिस्प्ले, ब्लूटूथ के जरिए कैमरा कंट्रोल, सेडेंटरी रिमाइंडर, म्यूजिक कंट्रोल और मल्टीपल वॉच फेस शामिल हैं। Ptron Force X10 स्मार्टवॉच Android और iOS के लिए कंपनी के Ptron Fit+ ऐप के साथ आती है। (pTron Force X10)