Ration Card: फ्री राशन लेने वालों के सामने आयी बड़ी मुसीबत, हर कार्ड धारक जान लें, वरना हो जायेगी दिक्कत सरकार ने दी यह जानकारी....

Ration Card: A big problem has come in front of those who take free ration, every card holder should know, otherwise there will be a problem, the government has given this information. Ration Card: फ्री राशन लेने वालों के सामने आयी बड़ी मुसीबत, हर कार्ड धारक जान लें, वरना हो जायेगी दिक्कत सरकार ने दी यह जानकारी....

Ration Card: फ्री राशन लेने वालों के सामने आयी बड़ी मुसीबत, हर कार्ड धारक जान लें, वरना हो जायेगी दिक्कत सरकार ने दी यह जानकारी....
Ration Card: फ्री राशन लेने वालों के सामने आयी बड़ी मुसीबत, हर कार्ड धारक जान लें, वरना हो जायेगी दिक्कत सरकार ने दी यह जानकारी....

Free Ration Card Yojana :

 

सरकार से फ्री राशन लेने वालों के सामने आई नई मुसीबत, हर कार्ड धारक का यह जानना जरूरी.

नया भारत डेस्क : देश भर के 80 करोड़ से ज्यादा राशन लाभार्थियीं (Free Ration card) के लिए बड़ी खबर आयी है. जानकारी के अनुसार चावल की आपूर्त‍ि नहीं होने से नवंबर में राशन नहीं बांटा जा सका है. बता दें कि व‍ितरण व्‍यस्‍था में गड़बड़ी के चलते पहले भी इस तरह की समस्‍या आ चुकी है.

राशन कार्ड के जर‍िये सरकार से मुफ्त राशन लेने वाले लोगों के ल‍िए नया अपडेट है. इस अपडेट को सुनकर आप एक बार के ल‍िए परेशान हो सकते हैं. उत्‍तर प्रदेश में नवंबर महीने का राशन व‍ितरण 15 नवंबर तक होना है. लेक‍िन कई मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार सूबे के कई ज‍िलों में अभी तक भारतीय खाद्य न‍िगम (FCI) की तरफ से चावल की आपूर्त‍ि नहीं की गई है. इससे कई ज‍िलों में राशन व‍ितरण में देरी हो रही है. (Free Ration Card Yojana)

चावल पहुंचने पर शुरू होगा व‍ितरण :

आपको बता दें प्रदेश की ज्‍यादातर राशन कोटेदारों की दुकानों पर गेहूं, चीनी, चना, तेल और नमक ही पहुंच पाया है. यहां चावल पहुंचने का इंतजार क‍िया जा रहा है. अध‍िकार‍ियों का कहना है क‍ि जल्‍द राशन की दुकानों पर चावल पहुंचने वाला है. इसके बाद राशन व‍ितरण का काम शुरू कर द‍िया जाएगा. चावल की आपूर्त‍ि नहीं होने से नवंबर में राशन नहीं बांटा जा सका है. व‍ितरण व्‍यस्‍था में गड़बड़ी के चलते पहले भी इस तरह की समस्‍या आ चुकी है.

राशन कार्ड धारक इंतजार करने को मजबूर :

दरअसल, राशन की दुकानों पर चावल आवंट‍ित नहीं होने से प्‍वाइंट ऑफ सेल्‍स मशीन (PoS) राशन व‍ितरण की अनुमत‍ि नहीं दे रही है. इससे राशन कार्ड धारक न चाहते हुए भी इंतजार करने को मजबूर हैं. हाालंक‍ि यह जानकारी नहीं म‍िल पाई है क‍ि भारतीय खाद्य न‍िगम की तरफ से चावल की आपूर्त‍ि में देरी क्‍यों हो रही है. उम्‍मीद है क‍ि जल्‍द चावल पहुंचने के बाद राशन व‍ितरण शुरू हो जाएगा. (Free Ration Card Yojana)

राशन कार्ड सरेंडर करने की खबर झूठी और भ्रामक :

इससे पहले मई-जून महीने में तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा क‍िया गया क‍ि योगी सरकार की तरफ से अपात्र राशन कार्ड धारकों से कार्ड सरेंडर करने के ल‍िए कहा गया है. यह भी कहा गया क‍ि राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने वालों से सरकार वसूली करेगी. यह खबर लाभर्थ‍ियों के बीच तेजी से फैली और कई ज‍िलों में राशन कार्ड सरेंडर करने के ल‍िए लोगों की लाइनें लग गईं. (Free Ration Card Yojana)