SBI FD Rates: महंगे लोन के बीच SBI ने दी बड़ी खुशखबरी, फिक्स डिपॉजिट पर अब ग्राहकों को इतना ज्यादा मिलेगा ब्याज...

SBI FD Rates: Amidst expensive loans, SBI has given great news, now customers will get so much interest on fixed deposits... SBI FD Rates: महंगे लोन के बीच SBI ने दी बड़ी खुशखबरी, फिक्स डिपॉजिट पर अब ग्राहकों को इतना ज्यादा मिलेगा ब्याज...

SBI FD Rates: महंगे लोन के बीच SBI ने दी बड़ी खुशखबरी, फिक्स डिपॉजिट पर अब ग्राहकों को इतना ज्यादा मिलेगा ब्याज...
SBI FD Rates: महंगे लोन के बीच SBI ने दी बड़ी खुशखबरी, फिक्स डिपॉजिट पर अब ग्राहकों को इतना ज्यादा मिलेगा ब्याज...

SBI FD Rates:

 

नया भारत डेस्क : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) ने महंगा कर्ज मिलने के बीच अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर दी है. अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हाँ स्टेट बैंक ने अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है. स्टेट बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन को फिक्स डिपॉजिट पर अब ज्यादा रिटर्न देने की घोषणा की है. स्टेट बैंक ने एक बार फिर सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल फिक्स डिपाजिट योजना शुरू की है. जिसमें सीनियर सिटीजन को पैसे डिपाजिट करने पर आम नागरिकों से अधिक ब्याज मिलेगा. जिससे देश भर के करोड़ों सीनियर सिटीजन ग्राहकों को बड़ा लाभ मिलेगा. (SBI FD Rates)

बेहतर र‍िस्‍पांस पर बैंक ने फ‍िर बढ़ाई स्‍कीम :

पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के देश के सबसे बड़े लेंडर बैंक एसबीआई (SBI) की तरफ से वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों के ल‍िए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट प्‍लान ‘SBI Wecare’ को 31 मार्च 2023 तक बढ़ाने की घोषणा की है. एसबीआई (SBI) की तरफ से इसकी शुरुआत सितंबर 2020 में की गई थी. इसको सीन‍ियर स‍िटीजन की तरफ से अच्‍छा र‍िस्‍पांस म‍िला, ज‍िसके बाद अब बैंक की तरफ से इसे फ‍िर से बढ़ा द‍िया गया है. (SBI FD Rates)

एसबीआई के एफडी रेट : 

एसबीआई (SBI) की तरफ से 7 दिन से लेकर 10 साल तक की दो करोड़ रुपये तक के एफडी पर ब्याज दर को 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया गया है. बढ़ी हुईं दरें 13 अगस्त से लागू कर दी गई हैं. एसबीआई (SBI) सामान्य नागरिकों को एफडी पर 2.90 प्रत‍िशत से लेकर 5.65 प्रत‍िशत तक ब्याज देगा. सीन‍ियर स‍िटीजन के लिए की गई एफडी पर बैंक 3.40 प्रत‍िशत से 6.45 प्रत‍िशत तक ब्याज द‍िया जाएगा. (SBI FD Rates)

30 बेसिस प्वाइंट का अत‍िर‍िक्‍त ब्‍याज :

आपको बता दें एसबीआई (SBI) की सीनियर सिटीजन वाली स्पेशल एफडी स्कीम ‘SBI Wecare’ में पांच साल या उससे ज्यादा की एफडी पर 30 बेसिस प्वाइंट का अत‍िर‍िक्‍त ब्‍याज म‍िलता है. बैंक की तरफ से 5 साल की एफडी करने पर 5.65 प्रत‍िशत का ब्‍याज द‍िया जाता है. लेकिन स्पेशल स्कीम के तहत वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों को पांच साल के ल‍िए एफडी करने पर 6.45 प्रत‍िशत का ब्याज द‍िया जाता है. (SBI FD Rates)