Maruti Brezza EMI: सिर्फ इतने रुपए में घर ले आएं न्यू Maruti Brezza, बाकी पेमेंट आसान EMI में; यहां समझें सभी वैरिएंट का गणित...
Maruti Brezza EMI: Bring home the new Maruti Brezza for just Rs. Pay the rest in easy EMIs; Understand the math of all the variants here... Maruti Brezza EMI: सिर्फ इतने रुपए में घर ले आएं न्यू Maruti Brezza, बाकी पेमेंट आसान EMI में; यहां समझें सभी वैरिएंट का गणित...




Maruti Brezza EMI :
न्यू मारुति ब्रेजा (New Brezza) के बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस महीने एक और एसयूवी (SUV) मार्केट में उतारने जा रही है. मारुति सुजुकी एसयूवी सेगमेंट में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिश में जुटी है. ग्रैंड विटारा टाटा-महिंद्रा और हुंडई की एसयूवी को टक्कर देगी.
इसका फायदा यह होता है कि आपको एक मुश्त रकम नहीं चुकानी होती और धीरे-धीरे गाड़ी के पैसे चले जाते हैं. 10 लाख रुपये से कम बजट में मारुति ब्रेजा एक पॉपुलर गाड़ी है. अगर आप भी ब्रेजा को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ब्रेजा का EMI Calculator ले आए हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे सिर्फ 10 हजार रुपये महीना में आप इस कार को अपना बना सकते हैं. (Maruti Brezza EMI)
क्या है डाउन पेमेंट और EMI का गणित:
इसका सीधा सा गणित है. अगर आप डाउन पेमेंट ज्यादा चुकाते हैं तो आपको ईएमआई कम देनी होगी, जबकि कम डाउन पेमेंट पर आपकी किश्त का दाम बढ़ जाता है. ईएमआई कैलकुलेटर में हमने डाउन पेमेंट को 3.99 लाख रुपये, बैंक इंट्रेस्ट रेट 9 फीसदी और ईएमआई का समय 5 साल रखा है. (Maruti Brezza EMI)
क्या है ऑन रोड कीमत:
मारुति ब्रेज़ा की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में उपलब्ध है. यहां हम उदाहरण के लिए मारुति सुजुकी ब्रेजा का बेस वेरिएंट LXI ले रहे हैं. अगर आप इससे ऊपर का कोई वेरिएंट चुनते हैं तो ईएमआई की रकम बढ़ जाएगी. Brezza LXI आपको दिल्ली में 8,97,090 रुपये की पड़ेगी. इसमें 55,930 रुपये का RTO और 42,160 रुपये का इंश्योरेंस शामिल है. (Maruti Brezza EMI)