Angry Bull Slams Woman : गुस्सैल सांड का खतरनाक रूप; सांड ने महिला को हवा में उठाकर ऐसा घसीटा कि देख दंग रह गये लोग, देखे विडियो... .

Angry Bull Slams Woman: A dangerous form of an angry bull; The bull dragged the woman in the air in such a way that people were stunned, watch the video... Angry Bull Slams Woman : गुस्सैल सांड का खतरनाक रूप; सांड ने महिला को हवा में उठाकर ऐसा घसीटा कि देख दंग रह गये लोग, देखे विडियो...

Angry Bull Slams Woman : गुस्सैल सांड का खतरनाक रूप; सांड ने महिला को हवा में उठाकर ऐसा घसीटा कि देख दंग रह गये लोग, देखे विडियो...
.
Angry Bull Slams Woman : गुस्सैल सांड का खतरनाक रूप; सांड ने महिला को हवा में उठाकर ऐसा घसीटा कि देख दंग रह गये लोग, देखे विडियो... .

Angry Bull Slams Woman :

 

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें गुस्सैल सांड का खतरनाक रूप देखकर दंग रह जाएंगे. वायरल क्लिप में एक महिला गुस्सैल सांड का निशाना बन गई. सांड ने महिला को हवा में ऐसे उछालकर पटका कि देखकर ही आपकी रूह कांप उठेगी. पूरी घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रोंगटे खड़े कर देने वाली ये घटना मध्य प्रदेश के खंडवा की है.

पूरी घटना आसपास लगे दो अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि सड़क पर पहले से दो सांड मौजूद हैं. बाजार में ज्यादा चहल-पहल नहीं है. तभी एक सांड दौड़ पड़ता है, जिसे देखकर एक बच्चा फौरन अपनी जान बचाकर भागता है. लेकिन सांड के निशाने पर आगे चल रही महिला थी. सांड दौड़ते हुए आता है और महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मारकर उसे हवा में उठाकर पटक देता है. 

वीडियो में देखिए, जब गुस्सैल सांड ने महिला पर कर दिया हमला