Volkswagen Awareness Ad : Volkswagen ने सिनेमा हॉल में दिया कमाल का मैसेज, एक साथ बजी सबके फ़ोन की घंटी, फिर जो हुआ, देखें विडियो...

Volkswagen Awareness Ad: Volkswagen gave an amazing message in the cinema hall, everyone's phones rang together, what happened next, watch the video... Volkswagen Awareness Ad : Volkswagen ने सिनेमा हॉल में दिया कमाल का मैसेज, एक साथ बजी सबके फ़ोन की घंटी, फिर जो हुआ, देखें विडियो...

Volkswagen Awareness Ad : Volkswagen ने सिनेमा हॉल में दिया कमाल का मैसेज, एक साथ बजी सबके फ़ोन की घंटी, फिर जो हुआ, देखें विडियो...
Volkswagen Awareness Ad : Volkswagen ने सिनेमा हॉल में दिया कमाल का मैसेज, एक साथ बजी सबके फ़ोन की घंटी, फिर जो हुआ, देखें विडियो...

Volkswagen Awareness Ad :

 

नया भारत डेस्क : हॉन्ग कॉन्ग के MCL Cinema हॉल में फॉक्सवैगन के अवेयरनेस के लिए कार का ऐसा ऐड चलाया कि सभी लोग हैरान हो गए. इस ऐड ने अवेयरनेस फैलाने का एक अलग ही तरीका अपनाया. इस ऐड के जरिए कंपनी लोगों तक जो मैसेज पंहुचाना चाहती थी वो बेहतर तरीके से पहुंचा पाई है. (Volkswagen Awareness Ad)

Volkswagen की ऐड में क्या था?

फॉक्सवैगन कंपनी अपनी ऐड के जरिए लोगों तक एक मैसेज देना चाहती थी की जब आप ड्राइविंग कर रहे होते हैं और उसके साथ फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके साथ कोई भी हादसा हो सकता है. आपका ध्यान ड्राइविंग से हटकर फोन पर हो जाता है और एक्सीडेंट हो सकता है. ये जितना आपके लिए खतरनाक होता है उतना साथ में चल रहे व्हीकल्स के लिए भी खतरनाक साबित होता है. (Volkswagen Awareness Ad)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

नजर हटी दुर्घटना घटी

सिनेमा हॉल में सबसे पहले एक चलती हुई फॉक्सवैगन आती है जैसे किसी रेसिंग गेम में गाड़ी चलती है ठीक उसी रेस की तरह स्क्रीन पर स्पीड में कार आगे बढ़ती जा रही है. ये एक लोकेशन बेस्ड ब्रॉडकास्ट होता है. सभी लोगों का ध्यान केवल उसी कार पर था आखिर ये कहां जा रही है कहां रुकेगी. (Volkswagen Awareness Ad)

हॉल में बैठे सभी लोग बिना इधर-उधर ध्यान भटकाए बस स्क्रीन पर नजरें गड़ाएं बैठे थे. कंपनी ने अचानक से सभी के पास एक साथ कॉल किया और वहां बैठे सभी लोगों ने अपनी जेबों से फोन निकाला और आगे एक्सीडेंट हो गया. गाड़ी पूरी तरह से ठुक चुकी थी. आखिर में कंपनी ने एक मैसेज छोड़ा कि ये एक रिमाइंडर है कि आप सभी ड्राइविंग के दैरान अपना ध्यान केवल सड़क पर ही रखें ये ठीक वैसा ही है कि नजरें हटी दुर्घटना घटी. (Volkswagen Awareness Ad)

इस पोस्ट पर लाखों व्यू हो चुके हैं और इस ऐड को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यहां जानें कि आपको कार चलाते टाइम किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप इन बातों पर ध्यान देंगे तो आप खुदको और सड़क पर चलने वाले लोगों को भी खतरे से मुक्त कर देंगे. इससे एक्सीडेंट के मामलों में कमी आ सकती है. (Volkswagen Awareness Ad)

कार चलाते टाइम इन बातों का रखें ध्यान

  • सड़क पर जिग-जैक गाड़ी ना चलाएं, न ही सड़क पर चल रही बाकी गाड़ियों को ओवरटेक ना करें. इससे एक्सीडेंट का खतरा ज्यादा रहता है.
  • शरबा पीकर कार ड्राइव करने से बचें, ऐसा करना कानूनी अपराध भी है और पुलिस आपका ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान भी काट सकती है और आपको जेल भी हो सकती है. (Volkswagen Awareness Ad)
  • कार चलाते टाइम फोन का इस्तेमाल ना करें, ड्राइव करते टाइम कॉल पिक, मैसेज का रिप्लाई या सोशल मीडिया स्क्रॉल करने से बचें. अगर किसी का जरूरी फोन आता है तो कार को पहले साइड में लगाएं फिर बात करें. (Volkswagen Awareness Ad)
  • स्पीड का ध्यान रखएं ओवर स्पीडिंग से एक्सीडेंट के चांस बढ़ते हैं. कार को हमेशा उतनी स्पीड में चलाना चाहिए जितनी स्पीड को आसानी से कंट्रोल क्या जा सकता है. सड़क पर लिखे स्पीड इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें. नहीं तो पुलिस आपका ओवर स्पीड का चालान भी काट सकती है. (Volkswagen Awareness Ad)
  • कई लोग स्टाइल के चक्कर में सीट बेल्ट पहनना पसंद नहीं करते हैं लेकिन सीट बेल्ट आपको एक्सीडेंट के दौरान बचाव में मददगार साबित होती है.