E Sim: अब मोबाइल चोरी होने पर ट्रैक करना होगा आसान, सिम टूटने-फूटने से भी मिलेगा छुटकारा, जाने क्या है E Sim का कॉन्सेप्ट, यहाँ समझे...

E Sim: Now it will be easy to track mobile theft, you will also get relief from breakage of SIM, know what is the concept of E Sim, understand here... E Sim: अब मोबाइल चोरी होने पर ट्रैक करना होगा आसान, सिम टूटने-फूटने से भी मिलेगा छुटकारा, जाने क्या है E Sim का कॉन्सेप्ट, यहाँ समझे...

E Sim: अब मोबाइल चोरी होने पर ट्रैक करना होगा आसान, सिम टूटने-फूटने से भी मिलेगा छुटकारा, जाने क्या है E Sim का कॉन्सेप्ट, यहाँ समझे...
E Sim: अब मोबाइल चोरी होने पर ट्रैक करना होगा आसान, सिम टूटने-फूटने से भी मिलेगा छुटकारा, जाने क्या है E Sim का कॉन्सेप्ट, यहाँ समझे...

E Sim :

 

नया भारत डेस्क : आज के टाइम में टेक्नोलॉजी में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आजकल e-SIM का ट्रेंड काफी चल रहा है. ई सिम धीरे-धीरे फिजिकल सिम कार्ड की जगह ले रही है. ये लोगों को बिना किसी परेशानी के फिजिकल सिम कार्ड लगाए सभी टेलिकॉम सर्विस यूज करने देता है. यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपनी फिजिकल सिम को ई-सिम में कैसे बदल सकते हैं. इसके अलावा आपको इससे क्या फायदा होगा. (E Sim)

ई सिम लगाने से होंगे ये फायदे

फिजिकल सिम कार्ड की तुलना में ई-सिम काफी बेहतर साबित हो सकता है. मौजूदा समय में मार्केट में आने वाले मिडरेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन्स में कंपनियां ई-सिम इस्तेमाल करने की सुविधा दे रही हैं. यही नहीं बड़ी टेलिकॉम कंपनियां ई-सिम ऑफर भी कर रही हैं. ई सिम के कई सारे फायदों में सबसे ज्यादा अच्छे फीचर ये है कि ई-सिम का फोन चोरी होने से लेकर डेटा ट्रांसफर करने के लिए कई फायदे हैं. (E Sim)

फोन चोरी पर ट्रैक करना असान

अगर आपके स्मार्टफोन में ई-सिम है तो फोन के खोने या चोरी होने की टेंशन थोड़ी कम हो जाती है. क्योंकि चोर फिजिकल सिम कार्ड को निकालकर फेंका या तोड़ा जा सकता है. लेकिन ई-सिम वाले फोन में ये करना मुश्किल होता है. ऐसे में अगर फोन में ई-सिम लगी है तो फोन को जब भी ऑन किया जाएगा तो आपके फोन को ट्रैक किया जा सकता है यानी फोन के खो जाने या चोरी हो जाने के बाद उसे ट्रैक किया जा सकता है और फोन के वापिस मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. फोन में लगे वर्चुअल सॉफ्टवेयर होने के वजह से फोन की लोकेशन को ट्रेस करना आसान हो जाता है. (E Sim)

मल्टिपल डिवाइसेज कनेक्ट

ई-सिम के साथ इंटरकनेक्टेड डिवाइसेज को एक नंबर से लिंक करने का फायदा मिलता है. जैसे, फोन से लेकर स्मार्टवॉच जैसे डिवाइस को इंटरकनेक्ट किया जा सकता है. इन सभी पर टेलिकॉम सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है. (E Sim)

ऐसे करें ई-सिम का इस्तेमाल

अगर आप ई-सिम यूज करना शुरू कर रहे हैं तो सबसे पहले स्मार्टफोन की कंपैटिबिलिटी जरूर चेक करें. अगर आपका स्मार्टफोन ई-सिम को सपोर्ट करता है तो टेलिकॉम ऑपरेटर से कॉन्टेक्ट करें. जियो, एयरटेल और Vi टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को ई-सिम का ऑप्शन दे रही हैं. अगर आप चाहे तो अपने मौजूदा फिजिकल सिम कार्ड को भी ई-सिम में बदलवा सकते हैं. यहां हम आपको टेलिकॉम कंपनी जियो की ई-सिम एक्टिव करने का तरीका बता रहे हैं. (E Sim)

ई-सिम ऐसे करें एक्टिव

इसके लिए आपको अपने जियो वाले नंबर से Jio: GETESIM मैसेज टाइप करके 199 नंबर पर सेंड करना होगा. इसके बाद सेटिंग ऐप में जाएं और अपना IMEI और EID नंबर सर्च करें. इसके बाद आपको आगे के प्रोसेस के लिए गाइड के साथ एक SMS आएगा. अब आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक QR कोड भेजा जाएगा. अगर आप अपना इमेल आईडी चेंज करना चाहते हैं तो आप अपने मायजियो ऐप से अपना ईमेल एड्रेस वेरिफाई कर सकते हैं और अपडेट भी कर सकते है. इसके बाद इस QR कोड को स्कैन करें और आपका काम हो जाएगा. (E Sim)