LIC Policy Alert: पॉलिसी होल्डर्स के लिए एलआईसी ने जारी किया अर्जेंट नोटिस, हो जाये सतर्क, नहीं तो खाली हो सकता है अकाउंट...

LIC Policy Alert: LIC has issued an urgent notice for policy holders, be alert, otherwise the account may become empty… LIC Policy Alert: पॉलिसी होल्डर्स के लिए एलआईसी ने जारी किया अर्जेंट नोटिस, हो जाये सतर्क, नहीं तो खाली हो सकता है अकाउंट...

LIC Policy Alert: पॉलिसी होल्डर्स के लिए एलआईसी ने जारी किया अर्जेंट नोटिस, हो जाये सतर्क, नहीं तो खाली हो सकता है अकाउंट...
LIC Policy Alert: पॉलिसी होल्डर्स के लिए एलआईसी ने जारी किया अर्जेंट नोटिस, हो जाये सतर्क, नहीं तो खाली हो सकता है अकाउंट...

LIC Policy Alert :

 

नया भारत डेस्क : जल्द ही एलआईसी की पालिसी के लिए आपको एजेंट के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल सकती है। आपने बैंक अकाउंट में पैन लिंक कराया होगा. आपने आधार और पैन को भी लिंक कराया होगा. लेकिन आपको अपनी एलआईसी पॉलिसी के साथ भी पैन लिंक (PAN link with LIC policy) करा लेना चाहिए. अगर अब तक नहीं कराया है तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. एलआईसी (LIC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह बेहद आसान है और चंद मिनट में यह काम भी पूरा हो जाएगा. (LIC Policy Alert)

भारत सरकार बीते लंबे समय से आधार-पैन कार्ड को लिंक करने को लेकर डेडलाइन जारी कर रही थी. इसके बाद भी कई लोगों ने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया था. आपने भी अब तक पॉलिसी को पैन से लिंक नहीं कराया है तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके स्टेप्स… (LIC Policy Alert)

1. LIC की साइट पर पॉलिसी की लिस्ट के साथ पैन की जानकारी दें.
2. अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. एलआईसी की ओर से उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें.
3. फॉर्म सबमिट होने के बाद रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट के सफल होने का मैसेज मिलेगा.
4. अब आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन पॉलिसी के साथ लिंक हो गया है. (LIC Policy Alert)

घर बैठे चेक करें पॉलिसी का स्टेटस :

>> आपको एलआईसी पॉलिसी का ऑनलाइन स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाना होगा. यहां स्टेटस जानने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
>> रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना है. इसके लिए आपको अपनी जन्मतिथि, नाम, पॉलिसी नंबर डालना होगा. एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप कभी भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
>> अगर आप कोई जानकारी चाहते हैं तो 022 6827 6827 पर फोन भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप 9222492224 नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर भी मैसेज भेज सकते हैं. इसमें मैसेज भेजने पर आपके पैसे नहीं कटेंगे. (LIC Policy Alert)

SMS के जरिए कैसे पाएं जानकारी :

>> मोबाइल से एसएमएस भेजकर भी आप पॉलिसी के स्‍टेटस की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 56677 पर SMS भेजना होगा.

>> अगर पॉलिसी लैप्स हो गई है तो इसके लिए ASKLIC REVIVAL टाइप कर SMS करना होगा.

>> अगर आपको पॉलिसी का प्रीमियम जानना है तो आप ASKLIC PREMIUM टाइप कर 56677 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. (LIC Policy Alert)