Multibagger Stocks : छप्परफाड़ रिटर्न....अधिक रिटर्न देने वाले इन 3 शेयरों ने दिया 635% तक रिटर्न, अब खबरों के चलते दिख सकती है बड़ी हलचल... शेयरधारक हो जाएँगे मालामाल......

Multibagger Stocks: These 3 stocks which gave high returns gave up to 635% returns, now due to the news, there can be a big stir... Multibagger Stocks : अधिक रिटर्न देने वाले इन 3 शेयरों ने दिया 635% तक रिटर्न, अब खबरों के चलते दिख सकती है बड़ी हलचल...

Multibagger Stocks : छप्परफाड़ रिटर्न....अधिक रिटर्न देने वाले  इन 3 शेयरों ने दिया 635% तक रिटर्न, अब खबरों के चलते दिख सकती है बड़ी हलचल... शेयरधारक हो जाएँगे  मालामाल......
Multibagger Stocks : छप्परफाड़ रिटर्न....अधिक रिटर्न देने वाले इन 3 शेयरों ने दिया 635% तक रिटर्न, अब खबरों के चलते दिख सकती है बड़ी हलचल... शेयरधारक हो जाएँगे मालामाल......

Multibagger Stocks :

 

बाजार में स्टॉक चार्ट पैटर्न से इतर उन घटनाओं पर भी नजर रखनी चाहिए, जिनके चलते शेयरों में तेजी या गिरावट आ सकती है। फेज थ्री (Faze Three), साधना ब्रॉडकास्ट (Sadhna Broadcast) और कॉस्मो फिल्म्स (Cosmo Films) के शेयरहोल्डर्स को इन शेयरों से जुड़े घटनाक्रमों पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए, क्योंकि ये बोनस इश्यू, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट्स की ओर बढ़ रहे हैं।

Faze Three : कंपनी के बोर्ड ने 27 मई को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 0.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी 5 फीसदी के डिविडेंड को मंजूरी दी है। इसके लिए 7 जून रिकॉर्ड डेट तय की गई है। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान ऐलान के 30 दिन के भीतर कर दिया जाएगा।

फेज थ्री का पिछले एक साल में 229 फीसदी का रिटर्न देते हुए 95.85 रुपये से 315.50 रुपये का हो चुका है। बीते 5 दिनों में शेयर 1.71 फीसदी कमजोर हो चुका है। (Multibagger Stocks)

Sadhna Broadcast

साधना ब्रॉडकास्ट के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 स्टॉक्स में स्प्लिट करने के लिए 13 जून, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है। बुधवार को इंट्राडे में शेयर 83.4 रुपये के आल टाइम हाई पर पहुंच गया। स्टॉक पिछले एक साल में 635.03 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। 2022 में शेयर 285.71 फीसदी का रिटर्न देते हुए 21 रुपये से बढ़कर 81 रुपये का हो गया। (Multibagger Stocks)

Cosmo Films

कॉस्मो फिल्म्स ने बीएसई को बताया कि सेबी के रेगुलेशन के क्रम में कंपनी की बोनस इश्यू कमेटी ने बोनस शेयर के लिए शेयरहोल्डर्स की इलिजिबिलिटी तय करने के लिए 18 जून, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में स्प्लिट करने को मंजूरी दे चुकी है।

आज के क्लोजिंग सेशन में स्टॉक 4.54 फीसदी बढ़कर 1,766 रुपये पर बंद हुआ। स्टॉक पिछले एक साल के दौरान 123.43 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। 2022 में अभी तक स्टॉक 25.69 फीसदी मजबूत हो चुका है।  (Multibagger Stocks)