Redmi Smartphone Sale : रेडमी के 3 दमदार फोन की हुई आधी, जल्दी खरीदें, जाने ऑफर...
Redmi Smartphone Sale: Half of 3 powerful phones of Redmi, buy soon, know the offers... Redmi Smartphone Sale : रेडमी के 3 दमदार फोन की हुई आधी, जल्दी खरीदें, जाने ऑफर...




Redmi Smartphone Sale :
नया भारत डेस्क : Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी का शानदार स्मार्टफोन सस्ता हो गया है. जिसके दाम में हाल ही में कटौती हुई हैसबसे सस्ते फोन में शामिल फ़ोन को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम के अलावा अमेजन पर भी ये फोन मिल रहा है. शाओमी के जबरदस्त स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स यहां देखें... (Redmi Smartphone Sale)
1. अमेज़न पर दी गई जानकारी के मुताबिक शाओमी रेडमी 12C को काफी सस्ते दाम पर घर लाया जा सकता है. यहां बैनर से मालूम हुआ है कि रेडमी 12C को 15,999 रुपये के बजाए 6,799 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 1,600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.71-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. (Redmi Smartphone Sale)
Redmi 10 Power को ग्राहक अमेज़न सेल में से 18,999 रुपये के बजाए सिर्फ 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन में 8जीबी+128जीबी की स्टोरेज मिलती है. रेडमी 10 Power में HD+ रेजोलूशन के साथ 6.7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है. कैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.ये फोन बॉक्स के बाहर सिर्फ 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. (Redmi Smartphone Sale)
Redmi A2 को भी अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में से सस्ते में खरीदा जा सकता है. रेडमी A2 को डुअल कैमरा फोन के साथ आता है. बैनर पर लाइव हुए ऑफर से मालूम हुआ है कि फोन को 8,999 रुपये के बजाए 5,299 रुपये में घर लाया जा सकता है. (Redmi Smartphone Sale)