Google Chrome New Features : Google Chrome लेकर आया है 3 नए खास फीचर्स! मिलेंगे ज्यादा सर्च रिजल्ट, साथ ही इंटरनेट स्पीड में भी होगी तेजी...
Google Chrome New Features: Google Chrome has brought 3 new special features! You will get more search results and internet speed will also increase... Google Chrome New Features : Google Chrome लेकर आया है 3 नए खास फीचर्स! मिलेंगे ज्यादा सर्च रिजल्ट, साथ ही इंटरनेट स्पीड में भी होगी तेजी...




Google Chrome New Features :
नया भारत डेस्क : क्रोम ब्राउज का इस्तेमाल करने वालों की करोड़ों में संख्या है। अपने यूजर्स की सहूलियत और नए एक्सपीरियंस के लिए कंपनी समय समय पर नए नए अपडेट्स और फीचर्स लाती रहती है। गूगल की तरफ से एक बार फिर से क्रोम ब्राउजर में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। लेटेस्ट फीचर्स यूजर्स को ब्राउजिंग में एक नया एक्सपीरियंस देने वाले हैं। अगर आप भी गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो ये तीनों फीचर्स आपके बेहद काम आने वाले हैं। आइए आपको डिटेल से क्रोम ब्राउजर के तीन नए फीचर्स के बारे में बताते हैं। (Google Chrome New Features)
गूगल ने सर्च सजेशन को किया अपग्रेड
गूगल की तरफ से क्रोम ब्राउजर के सर्च सजेशन को अपग्रेड किया गया है। अब यूजर्स को उनकी पिछली एक्टिविटी या फिर हिस्ट्री के मुताबिक सजेशन्स दिए जाएंगे। इतना ही नहीं अब ब्राउजिंग के टाइम यूजर्स को उनके इंट्रेस्ट के मुताबिक फेवरेट टॉपिक्स भी मिलेंगे। कंपनी के मुताबिक इस अपग्रेड के बाद क्रोम ब्राउजर में कुछ भी सर्च करना बेहद आसान हो जाएगा। (Google Chrome New Features)
यूजर्स को मिलेंगे ज्यादा सर्च रिजल्ट
लेटेस्ट अपग्रेडेशन के बाद अब यूजर्स को कुछ भी सर्च करने में पहले से ज्यादा सर्च रिजल्ट मिलेंगे। गूगल ने सर्च रिजल्ट में इमेज की संख्या भी बढ़ा दी है। अब यूजर्स को एक प्रोडक्ट सर्च करने पर उससे रिलेटेड प्रोडक्ट की इमेज भी दिखाई जाएगी। (Google Chrome New Features)
इंटरनेट स्पीड कम होने पर भी होगी ब्राउजिंग
गूगल की तरफ से लेटेस्ट अपडेट में सबसे कमाल का फीचर लो कनेक्टिविटी ब्राउजिंग का दिया गया है। अब अगर आपके इंटरनेट की स्पीड कम भी है तो भी आप आसानी से ब्राउजर में कुछ भी कर सकेंगे। कई बार इंटरनेट स्पीड कम होने से ब्राउजिंग में दिक्कत होती थी लेकिन अब कंपनी ने इसे सॉल्व कर दिया है। यूजर्स इनकॉगनेटिव मोड में भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। (Google Chrome New Features)
आपको बता दें कि अगर आप भी गूगल के इन तीनों फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कंपनी ने 1 मार्च से दुनियाभर के एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए इन्हें रोलआुट करना शुरू कर दिया है। अगर आपको अभी तक ये फीचर्स नहीं मिले हैं तो कुछ दिन इंतजार कर लीजिए जल्द ही आपको इसका अपडेट मिल जाएगा। (Google Chrome New Features)