Swiggy Platform Fee : अब स्विगी से खाना मंगाने से पहले 100 बार सोंच लेना, प्रति आर्डर पर देने होंगे इतने रूपए एक्स्ट्रा...

Swiggy Platform Fee: Now think 100 times before ordering food from Swiggy, you will have to pay extra rupees per order... Swiggy Platform Fee : अब स्विगी से खाना मंगाने से पहले 100 बार सोंच लेना, प्रति आर्डर पर देने होंगे इतने रूपए एक्स्ट्रा...

Swiggy Platform Fee : अब स्विगी से खाना मंगाने से पहले 100 बार सोंच लेना, प्रति आर्डर पर देने होंगे इतने रूपए एक्स्ट्रा...
Swiggy Platform Fee : अब स्विगी से खाना मंगाने से पहले 100 बार सोंच लेना, प्रति आर्डर पर देने होंगे इतने रूपए एक्स्ट्रा...

Swiggy Platform Fee :

 

नया भारत डेस्क : जब भी आप ऑफिस या कहीं से थक हार कर घर आते हैं और खाने बनाने का मन नहीं होता तो हम अक्सर ऑनलाइन फूड आर्डर कर लेते हैं. लेकिन अब ऐसा करना आपकी जेब पर बोझ डाल सकता है. जी हां, अब ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर आपको एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ सकते हैं. (Swiggy Platform Fee)

दरअसल, स्विगी ने कुछ शहरों में ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर चार्ज बढ़ा दिया है. अब स्विगी हर आर्डर के हर खाने पर मिनिमम कुछ पैसे चार्ज करेगा. इससे आम जनता और जो लोग ऑनलाइन खाना मंगाते हैं उनपर काफी बोझ बढ़ सकता है. आईये जानते हैं आपके शहर में स्विगी ने कितना चार्ज बढ़ाया है. (Swiggy Platform Fee)

फूड ऑर्डर पर लिया जाने वाला मामूली शुल्क

स्विगी के प्रवक्ता की तरफ से इस बदलाव के बाद कहा गया क‍ि प्लेटफॉर्म शुल्‍क फूड के ऑर्डर पर लिया जाने वाला मामूली फ्लैट शुल्क है. यह शुल्क हमें अपने प्लेटफॉर्म को संचालित करने और बेहतर बनाने में मदद करता है. पिछली रिपोर्ट में बताया गया था क‍ि स्विगी ने दावा किया कि उसने एक दिन में डेढ़ से दो मिलियन से ज्‍यादा ऑर्डर प्राप्त किए हैं. हैदराबाद में लोगों ने रमजान के दौरान फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी पर 10 लाख प्लेट बिरयानी और 4 लाख प्लेट हलीम का ऑर्डर दिया. (Swiggy Platform Fee)

33 मिलियन प्लेट इडली डिलीवर की 

मार्च में, ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने कहा कि उसने पिछले 12 महीनों में 33 मिलियन प्लेट इडली डिलीवर की. यह ग्राहकों के बीच इस साउथ इंड‍ियन ड‍िश की अपार लोकप्रियता को दर्शाता है. बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई शीर्ष तीन शहर थे जहां सबसे ज्यादा इडली का ऑर्डर दिया गया. कंपनी के प्लेटफॉर्म पर औसतन 2.5 लाख से अधिक रेस्तरां भागीदार हैं. आमतौर पर हर महीने करीब 10,000 रेस्तरां ऑनबोर्ड होते हैं. (Swiggy Platform Fee)

10000 नौकरियां देगा स्विगी

स्विगी और गिग वर्कर्स के लिए एक प्रमुख पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ‘अपना’ ने इस साल ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म क्‍व‍िक कॉमर्स ग्रॉसरी सर्विस इंस्टामार्ट के लिए 10,000 नौकरियां सृजित करने के लिए साझेदारी की घोषणा की. मार्केट रिसर्च फर्म रेडसीर के मुताबिक, क्‍व‍िक कॉमर्स डोमेन 2025 तक 5.5 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो 2021 में 0.3 अरब डॉलर था. इससे अधिक वितरण भागीदारों को नियुक्त करने की मांग में बढ़ोतरी होगी. (Swiggy Platform Fee)

स्विगी के संचालन उपाध्यक्ष केदार गोखले ने कहा, ‘खाद्य वितरण के लिए 500 शहरों में और इंस्टामार्ट के लिए 25 से अधिक शहरों में स्विगी की उपस्थिति को देखते हुए, हम टियर 2 और 3 शहरों से ऑनबोडिर्ंग भागीदारों पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखे हुए हैं. (Swiggy Platform Fee)