Business Idea: आज ही अपने घर से शुरू करें ये शानदार बिसनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई, जाने कितना आएगा खर्च...

Business Idea: Start this wonderful business from your home today, you will earn huge income every month, know how much it will cost... Business Idea: आज ही अपने घर से शुरू करें ये शानदार बिसनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई, जाने कितना आएगा खर्च...

Business Idea: आज ही अपने घर से शुरू करें ये शानदार बिसनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई, जाने कितना आएगा खर्च...
Business Idea: आज ही अपने घर से शुरू करें ये शानदार बिसनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई, जाने कितना आएगा खर्च...

Business Idea :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं एक बेहतर बिजनेस आइडिया. इसमें आपको बस 1 लाख रुपये चाहिए होंगे. आप अपने गांव में अपनी जमीन का इस्तेमाल कर के बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए ये बिजनेस कर सकते हैं. हालांकि, इसमें आपको कुछ समय का धैर्य जरूर रखना पड़ेगा. इसलिए आप तुरंत तो नौकरी नहीं छोड़ पाएंगे. लेकिन, एक बार ये समय पार हुआ उसके बाद आपको नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और बिजनेस में अच्छी कमाई भी होगी. (Business Idea)

हम बात कर रहे हैं महोगनी के पेड़ उगाकर उसे बेचने की. महोगनी का पेड़ मार्केट में अभी 2000 रुपये प्रति घन मीटर तक बिक जाता है. एक पेड़ की कीमत 40-50 हजार रुपये तक तक होती है. संभव है कि 12 साल बाद इसकी कीमत और बढ़ जाए. बहरहाल, हम इसी कीमत पर आग बढ़ते हैं. आपको कितने पेड़ लगाने होंगे यह बात शीर्षक से समझ आ गई होगी. आप 120 पेड़ों से 12 साल के अंदर करोड़ों की संपत्ति बना सकते हैं. ये कैसे होगा इसका गणित हम बताते हैं. (Business Idea)

कितनी होगी कमाई

मान लीजिए कि आप 1 एकड़ में महोगनी के पौधे लगाते हैं तो उनके बीच पर्याप्त दूरी रखते हुए 1000 पौधे लगाए जा सकते हैं. यह पेड़ 10-12 साल में बनकर तैयार हो जाता है और इससे 20 क्यूबिक फीट लकड़ी मिलती है. 1000 पेड़ों से 20,000 क्यूबिक फीट लकड़ी प्राप्त होगी. महोगनी का पेड़ क्यूबिक फीट में बिकता है. आमतौर पर एक पेड़ से 25 क्यूबिक फीट तक लकड़ी मिल जाती है. फिर भी अगर हम न्यूनतम वैल्यू लेकर ही चलें तो भी हर क्यूबिक फीट आपको कम-से-कम 500 रुपये मिलेंगे. (Business Idea)

अब 20,000 क्यूबिक फीट लकड़ी 500 रुपये प्रति क्यूबिक फीट के हिसाब से कितने में बिकेगी? जवाब है- 1 करोड़ रुपये. ह कमाई तब है जब सारी वैल्यू न्यूनतम रखकर कैलकुलेशन की गई है. पौधे लगाने से लेकर पेड़ को बड़ा करने तक आपको पौधे, लेबर चार्ज, फर्टिलाइजर की कॉस्ट व अन्य मिले-जुले खर्चों के लिए पैसा देना होगा. इसमें आपके करीब 1 लाख रुपये लगेंगे. यानी आपका नेट प्रॉफिट 99 लाख रुपये का होगा. (Business Idea)

कहां लगा सकते हैं ये पेड़

कम हवा वाले क्षेत्र में इसे लगाया जा सकता है. इसकी लंबाई 60 फीट तक जाती है लेकिन ये पतले होते हैं और इनकी जड़े भी ज्यादा गहरी नहीं होती. नतीजतन ये पेड़ तेज हवा में गिर सकते हैं. आमतौर पर इन्हें पहाड़ी इलाके छोड़कर बाकी कहीं भी लगाया जा सकता है. एक जरूरी बात ध्यान दें कि इन्हें जलभराव वाले इलाकों में लगाने से बचें. (Business Idea)